रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अपने पहले आईपीएल (IPL) मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) कोरोना (Covid-19) की चपेट में आ गए हैं। रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर रखा है
हालांकि पडीक्कल के आरसीबी के पहले मैच से पहले पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद है। पिछले सीजन देवदत्त पडीक्कल का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने अपने पहले सीजन में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। इस सीजन से भी पहले वह शानदार फॉर्म में हैं और घरेलू क्रिकेट में उन्होंने ढेर सारे रन बनाये हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपना पहला मैच 9 अप्रैल को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेलना है और अगर पडीक्कल उपलब्ध नहीं रहते हैं तो टीम के लिए यह अच्छा खबर नहीं है। पिछले सीजन आरसीबी को प्लेऑफ तक पहुँचाने में इस युवा ओपनिंग बल्लेबाज की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
कोरोना की चपेट में आने वाले देवदत्त पडीक्कल पहले खिलाड़ी नहीं
देवदत्त पडीक्कल से पहले नितीश राणा और अक्षर पटेल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालाँकि राणा अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और वह टीम के साथ जुड़ गए हैं, वही अक्षर पटेल ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। आईपीएल से पहले खिलाड़ियों के इस तरह से कोरोना संक्रमित होना, बीसीसीआई (BCCI) के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है।
Axar Patel, Devdutt Padikkal, members of the ground staff at the Wankhede Stadium, a franchise executive, members of an event management company engaged by the BCCI and other individuals have tested positive, reports @timesofindia #IPL2021 https://t.co/4YSl3ZF7Cp
— Soutik Biswas (@soutikBBC) April 4, 2021
मुंबई और महाराष्ट्र में हर दिन कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और आईपीएल के आगामी सीजन के काफी मैच मुंबई में खेले जाएंगे। ऐसे में बीसीसीआई ने इसके लिए अपनी तैयारी कर ली है और अगर मुंबई में योजनाओं के मुताबिक मैच नहीं होंगे तो फिर हैदराबाद या इंदौर को बैकअप के रूप में रखा गया है।
मुंबई में आईपीएल के कई मैच खेले जाने हैं। हाल ही में बीसीसीआई की तरफ से प्रतिक्रिया आयी थी कि नियमों का पूरी तरह से पालन किया जायेगा और सभी आईपीएल मैच निर्धारित शेड्यूल के आधार पर ही खेले जायेंगे।