Home / Feature / भारतीय टीम के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर रवि शास्त्री ने दी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर रवि शास्त्री ने दी प्रतिक्रिया

Published On:

भारतीय टीम इस समय बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ हेड कोच राहुल द्रविड़ के अंडर में 5वां टेस्ट खेल रही है। वहीं अब द्रविड़ को लेकर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

उन्होंने राहुल द्रविड़ का समर्थन करते हुए कहा कि द्रविड़ अपने कार्यकाल में भारत को और ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।

शास्त्री के कार्यकाल में भारतीय टीम विदेशों में टेस्ट मैच जीतने वाली दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक बन गयी। भारत ने अब तक दक्षिण अफ्रीका को छोड़कर टेस्ट में हर विदेशी सरजमीं पर सीरीज जीती है।

रवि शास्त्री के अंडर में ड्रेसिंग रूम में बदलाव देखने को मिला। भारत ने उनके अंडर में आक्रामक खेलना शुरू कर दिया, खासकर खेल के सबसे लंबे प्रारूप में। यह भारतीय तेज आक्रमण था जिन्होंने उनके अंडर में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

1983 वर्ल्ड कप विजेता को 2021 के टी20वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ द्वारा रिप्लेस कर दिया गया था। हालांकि द्रविड़ की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि चोट और कप्तानी की चिंताओं ने उनके शुरुआती कोचिंग कार्यकाल को प्रभावित किया है।

वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने पूर्व भारतीय कप्तान का समर्थन किया है।

रवि पूर्व हेड कोच ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरे बाद पद संभालने के लिए राहुल से बेहतर कोई नहीं। मुझे गलती से जॉब मिल गई। मैं कमेंट्री किया करता था और मुझे वहां जाने के लिए कहा गया और मैंने अपना काम किया।

हालांकि राहुल एक ऐसे व्यक्ति हैं जो सिस्टम के माध्यम से आए हैं और कड़ी मेहनत की है।

वह अंडर-19 टीम के कोच रहे हैं और फिर उन्होंने भारतीय टीम की कमान संभाली है और मेरे हिसाब से जब टीम उनके कहे का जवाब देना शुरू करेगी तो उन्हें मजा आएगा।”

टीम के साथ मेरा काम मीडिया को गलत साबित करना था: रवि शास्त्री

“आखिरी चीज जिसकी मुझे चिंता थी वह मीडिया थी। अगर खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया, तो मीडिया आपकी इच्छानुसार प्रतिक्रिया देगा। सच तो यह है कि हम घर में दबंग थे।

वहीं जब हम विदेश में थे तो हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। इसलिए टीम के साथ मेरा काम उन्हें गलत साबित करना था।”

रवि शास्त्री ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाये है 6000 से ज्यादा रन और लिए है 250 से ज्यादा विकेट

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 80 टेस्ट मैच खेले है और 35.79 की औसत के साथ 3830 रन अपने नाम किये है।

इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक, एक दोहरा शतक और 12 अर्धशतक लगाए है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 40.96 की औसत के साथ 151 विकेट लिए है।

रवि शास्त्री ने इसके अलावा भारत को 150 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 29.05 की औसत के साथ 3108 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 4 शतक और 18 अर्धशतक दर्ज है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 129 विकेट लिए है।

Leave a Comment