रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीज़न से पहले महाराष्ट्र ने बड़ा कदम उठाते हुए अनुभवी ऑलराउंडर जलज सक्सेना को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। इसके साथ ही उनका केरल के साथ नौ साल का लंबा सफर खत्म हो गया।
करियर
जलज सक्सेना ने 2005-06 में मध्य प्रदेश से घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। 2016-17 से वे केरल के लिए खेले और लगातार शानदार प्रदर्शन किया। अब 38 साल की उम्र में वे महाराष्ट्र के लिए नई चुनौती का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
रिकॉर्ड
भले ही सक्सेना भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट न खेल पाए हों, लेकिन उनके घरेलू क्रिकेट के आंकड़े बेहद दमदार हैं। उन्होंने 150 प्रथम श्रेणी मैचों में 7,060 रन बनाए और 484 विकेट चटकाए। लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट में भी उन्होंने लगातार योगदान दिया है। इसके अलावा वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और पंजाब किंग्स की ओर से भी खेल चुके हैं।
महाराष्ट्र
सक्सेना का जुड़ना महाराष्ट्र के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे पहले पृथ्वी शॉ भी मुंबई छोड़कर महाराष्ट्र से जुड़े थे। सक्सेना का अनुभव और ऑलराउंड क्षमता टीम को संतुलन और गहराई देने में मदद करेगी।
मैनेजमेंट
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने टीम मैनेजमेंट को भी नया रूप दिया है। शॉन विलियम्स को क्रिकेट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वे पहले भी 2008 से 2012 तक हेड कोच रह चुके हैं और उस दौरान टीम को रणजी क्वार्टरफाइनल और नेशनल टी20 खिताब तक पहुंचा चुके हैं।
प्रतिक्रिया
एमसीए अध्यक्ष रोहित पवार ने सक्सेना की तारीफ करते हुए कहा कि उनका अनुभव और उपलब्धियां युवा खिलाड़ियों को बहुत फायदा पहुंचाएंगी। वहीं सक्सेना ने खुद कहा कि महाराष्ट्र की क्रिकेट विरासत का हिस्सा बनना उनके लिए गर्व की बात है और वे रुतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ और अंकित बावने जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं।
नतीजा
शॉन विलियम्स ने माना कि जलज सक्सेना की ऑलराउंड क्षमताएं और लीडरशिप टीम को मजबूती देंगी और युवा खिलाड़ियों के लिए भी यह बेहद फायदेमंद साबित होगा।