भारत और इंग्लैंड के बीच में कल से खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम को घुटने पर ला दिया। खेल के तीसरे सत्र के दौरान भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट चटका कर मैच का पलड़ा भारत की ओर झुका दिया।
इंग्लैंड की पूरी टीम 184 रनों पर सिमट गई। अंतिम सत्र में भारतीय गेंदबाजो ने 45 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किये। एक समय तक 3 विकेट पर 138 रन बनाकर इंग्लैंड काफी मजबूत स्थिति में थी कप्तान जो रूट अर्थ शतक बना चुके थे और उनका साथ निभाते हुए जॉनी बेयरस्टो 29 रन बनाकर खेल रहे थे।
इस स्कोर पर शमी ने पारी के 51वें ओवर में बेयरस्टो को एलबीडब्ल्यू आउट करके चलता किया। इसी ओवर में 138 के स्कोर पर ही शमी ने डेनियल लॉरेंस को भी अपना शिकार बनाया और उनको विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच करवाया।
इसके बाद बैटिंग करने आये जोस बटलर 18 गेंदों में बिना खाता खोले ही भारत के जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। इंग्लैंड के ग्यारह में से चार बल्लेबाज़ शून्य पर आउट हुए, भारत के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टेस्ट पारी में इस तरह का पहला रिकॉर्ड। रोरी बर्न्स, डैन लॉरेंस, ओली रॉबिन्सन और जोस बटलर, सभी अपना स्कोर खोलने में विफल रहे।