बैंगलोर में पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाकर आउट हो गयी थी.
जवाब में श्रीलंका की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे और अभी भी 166 रन पीछे है।
भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने 98 गेंद पर 92 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े। हालांकि वह अपना शतक बनाने से चूक गए।
श्रेयस अय्यर ने दी प्रतिक्रिया
अब अपनी इस पारी को लेकर लेकर और आउट होने वाली गेंद के बारे में श्रेयस अय्यर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
श्रेयस अय्यर ने कहा, “जब मैं ड्रेसिंग रूम के अंदर बैठा हुआ था तो हर ओवर में ड्रामा देखने को मिल रहा था और रोमांच भी काफी था।
मैं गेंद पर डिफेंस करते हुए आउट नहीं होना चाह रहा था क्योंकि रन बनाने के बजाय इस तरह से आउट होने की संभावना ज्यादा रहती है।
इसलिए मैंने पॉजिटिव माइंड साइट के साथ बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने आगे कहा, “जब बाएं हाथ का स्पिनर गेंदबाजी कर रहा था, तब कोई मिड-विकेट पर फील्डर नहीं था।
मेरी प्लानिंग थी कि मैं आगे बढ़कर देखूं कि क्या कोई सिंगल हो पाएगा क्योंकि मिड-ऑफ भी पीछे था। यहां तक कि अगर मैं गेंद पर हिट करता हूं तो वो सुरक्षित जगह पर गिरे।
मेरे दिमाग में यह (सौ) नहीं चल रहा था एक बार जब मैं 80 के स्कोर में पहुंच गया तो जस्सी (बुमराह) वास्तव में अच्छी तरह से गेंद को डिफेंड कर रहे थे।
मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे 5वीं-छठी गेंद पर सिंगल लेना है। यह खेल का हिस्सा है। आज मेरा दिन नहीं था और मुझे इस बात का कोई पछतावा भी नहीं है।
जब गेंद नई थी तो वह स्विंग हो रही थी और अच्छी सीम कर रही थी। तेज गेंदबाजों की बड़ी भूमिका को लेकर हमने ड्रेसिंग रूम में बातचीत की थी और यही देखने को मिला।
श्रेयस अय्यर के अलावा भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 39 रन पंत ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके जड़े।
आपको बता दे कि रोहित का यह 400वां इंटरनेशनल मैच था लेकिन वो मात्र 15 रन बनाकर आउट हो गए।