बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो साल बाद टेस्ट मैच में शतक जड़ा है और जिस वजह से क्रिकेट जगत में उनकी तारीफ की जा रही है।
तारीफ करने वालों की लिस्ट में अब भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम भी जुड़ गया है।
अश्विन ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “बाबर आजम मैच का आखिरी दिन रोमांचक होने जा रहा है।”
Babar Azam 👏👏, going to be an exciting finish tomorrow. #PAKvAUS
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) March 15, 2022
अश्विन द्वारा बाबर आजम की तारीफ करने पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और चयनकर्ता राशिद लतीफ ने कहा है कि –
अश्विन पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तारीफ करने में बिल्कुल भी झिझकते नहीं है और ये चीज अन्य खिलाड़ियों में देखने को नहीं मिलती है।
भारतीय स्पिनर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहा करते है और लगातार कई प्रतिक्रियाएं उनसे देखने को मिल जाती है।
ऐसे में जब बाबर आजम ने कंगारू गेंदबाजों के सामने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए शतक जड़ा था और अश्विन उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए।
राशिद लतीफ ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर अश्विन को लेकर कहा, “अश्विन हमेशा फ्रंट पर रहते हैं। इंजमाम के साथ इंटरव्यू हो या फिर बाबर की तारीफ वो हमेशा आगे रहा करते है।
हमारे भी अजय जडेजा के साथ काफी अच्छे सम्बंध हुआ करते थे लेकिन इन दिनों अब दोनों ही तरफ से ये सब चीजें नहीं देखने को मिलती है।
अश्विन के दिल में जो होता है उसे वो बोल देते हैं। वो ट्वीट करके अपनी बात कह देते है। उन्होंने ऐसा पहली बार नहीं किया है।
चाहे भारत के खिलाड़ी हों या पाकिस्तान के वो मैच तो देखते है लेकिन अपनी राय नहीं देते है।
वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी आजम की तारीफ की उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “बाबर आजम ने एक बार फिर से अपनी क्लास दिखाई।”
Once again @babarazam258 proving his class .. 👏👏 #PAKvAUS
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 15, 2022
अश्विन के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 86 मैच खेले है और 24.13 की औसत के साथ 442 विकेट अपने नाम किये है।
वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2931 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान अश्विन 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
इसके अलावा अश्विन ने भारत को 113 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 4.94 के इकॉनमी रेट की मदद से 151 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
वहीं उन्होंने 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 6.8 के बेहतरीन इकॉनमी रेट की मदद से 61 विकेट चटकाए है।