भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने उस समय को याद किया जब पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उनसे टेस्ट टीम की कप्तानी करने के बारे में कहा था।
वो ये बात सुनकर हैरान हो गए थे। कोहली ने उनसे यह बात साउथ अफ्रीका के दौरे पर कही थी।
साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में कोहली को पीठ में समस्या के कारण बाहर होना पड़ा था और राहुल ने उस मैच में भारतीय टीम की कमान संभाली थी।
राहुल को उस दौरे पर भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया था क्योंकि रोहित शर्मा चोट के चलते साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं गए थे।
राहुल का कहना है कि भारतीय उप-कप्तान बनाये जानें के बाद वह धीरे-धीरे कप्तानी करने की तैयारी करने में जुट गए थे।
उन्होंने बताया कि दूसरे टेस्ट की सुबह कोहली उनके पास आए और कहा कि उन्हें इस मैच में कप्तानी करनी पड़ सकती है।
राहुल ने ये बात रेड बुल क्रिकेट द्वारा क्लबहाउस पर आयोजित की गई चर्चा के दौरान हा, “हर किसी की तरह, मेरे लिए भी यह हैरान कर देने वाला था क्योंकि मैं उप-कप्तान था।
एक उप-कप्तान के नाते आप धीरे-धीरे अपने आप को कप्तानी करने के लिए तैयार करते है। हालांकि मेरे को कप्तानी इतनी जल्दी मिल जाएगी ये मैंने नहीं सोचा था।
वहीं जब विराट कोहली बस में मेरे पास आए और कहा कि मेरी पीठ ठीक नहीं है, शायद तुम्हें कप्तानी करनी पड़ सकती है।
केएल राहुल ने कहा कप्तानी मिलने के बाद उनकी मानसिकता में नहीं आया कोई बदलाव
उन्होंने कहा, “इससे मेरी मानसिकता में कोई बदलाव नहीं आया है। हम सभी जब मैच खेला करते है तो कहीं न कहीं आपके अंदर कप्तान छिपा होता है।
हम अपने दिमाग में ऐसे खेल रहे होते है जैसे कि हम कप्तान हो। जब टीम लिस्ट में वो C लिखा आता है तो ये नया सा लगता है और इस पर आपको गर्व महसूस होता है।
ये सम्मान होता है और कई लोग इसे हासिल करने में सफल नहीं हो पाते है। ये ऐसी चीज होती है जिसकी आप हमेशा कल्पना करते रहते हो।”
विराट फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में खेलेंगे, वहीं केएल राहुल आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी कर रहे है।
इस फ्रेंचाइजी ने मेगा नीलामी से पहले केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई को रिटेन किया था। नीलामी में टीम ने क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, होल्डर, आवेश खान को खरीदा था।
आईपीएल 2022 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम:
केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, मार्क वुड
आवेश खान, अंकित राजपूत, के गौतम, दुशमंत चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, करण शर्मा, एविन लुईस, मयंक यादव, काइल मेयर्स