सोमवार 12 अप्रैल को खेले आईपीएल (IPL) के चौथे मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने एक बेहद रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 4 रनों से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े में खेले गए इस मैच में दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया था। राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन का शतक बेकार चला गया।
पंजाब किंग्स की ओर से राहुल और दीपक हुडा ने दिखाया दम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 221 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। पंजाब की शुरुआत खराब रही और टीम ने 22 रनों पर ही मयंक अग्रवाल (14) का विकेट गवां दिया। इसके बाद क्रिस गेल और राहुल ने पारी को संभाला। 89 रन के स्कोर पर आउट होने से पहले गेल ने 28 गेंदों में 4 चौकों और दो छक्के लगातार 40 रन की पारी खेली। यहां से बल्लेबाजी करने आये दीपक हुड्डा और राहुल ने तेजी से पारी को आगे बढ़ाया।
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने 91 का योगदान दिया वहीं दीपक हुडा (Deepak Hooda) ने ताबड़तोड़ 64 रनों की पारी खेली। कप्तान राहुल ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट होने से पहले 50 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाए। वहीं हुडा ने 28 गेंदों की पारी के दौरान 4 चौके और 6 छक्के जड़े। निकोलस पूरन अपना खाता भी नहीं खोल सके और पहली गेंद पर आउट हो गए। राजस्थान की ओर से चेतन सकरिया ने प्रभावित किया और 31 रन देकर 3 विकेट चटकाएं। क्रिस मॉरिस ने 41 रन देकर दो विकेट लिए वहीं रियान पराग के खाते में एक विकेट आया।
राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत रही खराब, संजू सैमसन को नहीं मिला कोई साथी
जवाब में खेलने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही और बेन स्टोक्स पारी तीसरी गेंद पर बिना खाता खोले ही मोहम्मद शमी का शिकार बन गए। इसके बाद मनन वोहरा भी चलते बनें। कप्तान संजू सैमसन एक छोर क्रीज पर बने रहें और उन्होंने जोस बटलर (25) और शिवम दुबे (23)के साथ उपयोगी साझेदारियां करके स्कोर को आगे बढ़ाया। दुबे के आउट होने के बाद आये रियान पराग ने पहली ही गेंद से आक्रमण करना शुरू किया। उन्होंने कप्तान के साथ 19 गेंदों में 50 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया।
हालांकि जब 16 ओवर बाद 175 के स्कोर टीम को 24 गेंदों पर 48 रन की जरूरत थी तब शमी ने रियान पराग को चलता कर दिया। पराग ने 11 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के लगाकर 25 रन बनाए। दूसरी तरफ कप्तानी पारी खेल रहे संजू सैमसन टिके रहे और रन गति को बनाये रखा। शमी के 17वें ओवर के आखिर में उन्होंने एक चौका लगाया। फिर 18वें ओवर में जाइ रिचर्डसन की पहली तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया।
अब दो ओवरों में 21 रन की दरकार थी और 19वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल तेवतिया भी चलते बनें लेकिन कप्तान संजू सैमसन ने एक छक्का लगाते हुए टीम को मैच में बनाये रखा। आखिरी ओवर में 13 रन की दरकार थी लेकिन पहली तीन गेंद पर अर्शदीप ने सिर्फ 2 रन दिए। चौथी गेंद पर छक्का लगाकर सैमसन ने मैच को जीवंत रखा। आखिरी गेंद पर 5 रन की जरूरत थी लेकिन चक्का लगाने के चक्कर में बाउंड्री पर कैच हो गए और राजस्थान यह मैच 4 रन से हार गया। संजू सैमसन ने अपनी पारी में 63 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्के लगा कर 119 रन बनाएं।