IPL 2025 के पहले ही मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 3 गेंद बाकी रहते हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे मध्य प्रदेश के रतलाम से आने वाले युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा, जिन्होंने अंत तक टिककर शानदार पारी खेली और एक जबरदस्त छक्के के साथ दिल्ली को जीत दिला दी।
लखनऊ की धमाकेदार बल्लेबाज़ी
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 209 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से मिचेल मार्श और निकलस पूरन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाज़ी की, जिससे दिल्ली के गेंदबाज़ों पर दबाव बना रहा।
आशुतोष की पारी ने बदला मैच का रुख
एक समय लग रहा था कि दिल्ली की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन आशुतोष शर्मा की आक्रामक बल्लेबाज़ी ने मुकाबले की तस्वीर ही बदल दी। उन्होंने 31 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें दमदार शॉट्स की भरमार थी।
आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 6 गेंदों में 6 रन चाहिए थे। मोहित शर्मा की पहली गेंद पर बल्लेबाज़ चूक गए, दूसरी पर एक रन आया और फिर तीसरी गेंद पर आशुतोष ने लंबा छक्का लगाकर दिल्ली को जीत दिला दी।
आशुतोष का सफर: रेलवे से IPL तक
आशुतोष शर्मा घरेलू क्रिकेट में रेलवे की टीम के लिए खेलते हैं। उन्होंने 12 जनवरी 2018 को 2017-18 जोनल टी20 लीग में मध्य प्रदेश के लिए अपना T20 डेब्यू किया था। इसके बाद 16 अक्टूबर 2019 को उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्ट ए डेब्यू किया।
आईपीएल 2024 में उन्हें पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 17 गेंदों में 31 रनों की पारी से शुरुआत की और फिर मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 गेंदों पर 61 रनों की धुआंधार पारी खेली।
2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 3.8 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया और पहले ही मैच में उन्होंने अपने इस चयन को पूरी तरह सही साबित कर दिया।
क्या टीम इंडिया की अगली दस्तक है आशुतोष?
आशुतोष शर्मा का फॉर्म और आत्मविश्वास देखकर क्रिकेट पंडितों का मानना है कि अगर वह इसी तरह प्रदर्शन करते रहे, तो टीम इंडिया का दरवाज़ा उनके लिए जल्द ही खुल सकता है। उनका स्टाइल, टेंपरामेंट और मैच फिनिश करने की काबिलियत उन्हें खास बनाती है।