राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेले जा रहे IPL 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। RR के नए कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जो फिलहाल उनके लिए भारी साबित हो रहा है।
ईशान किशन की धमाकेदार वापसी
काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन ने इस मैच में खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका लपका। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान ने राजस्थान के गेंदबाजों पर शुरुआत से ही हमला बोल दिया। उन्होंने केवल 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और इसके बाद अपनी आक्रामकता को और तेज करते हुए महज 45 गेंदों में अपने IPL करियर का पहला शतक पूरा किया।
ईशान किशन अंत तक नाबाद रहे और 47 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनकी इस तूफानी पारी के दम पर SRH ने राजस्थान पर दबाव बना दिया और बड़े स्कोर की नींव रखी।
हैदराबाद की विस्फोटक शुरुआत
SRH के ओपनर्स ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने आक्रामक अंदाज में पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 3.1 ओवर में 45 रन जोड़े। अभिषेक शर्मा ने 11 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 24 रन बनाए, जबकि ट्रैविस हेड ने 31 गेंदों में 67 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
इस विस्फोटक शुरुआत के बाद मिडिल ऑर्डर में ईशान किशन के साथ-साथ नीतीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने भी रनगति बनाए रखी। हैदराबाद की पूरी बल्लेबाजी इकाई इस मुकाबले में गजब की लय में नजर आई।
राजस्थान रॉयल्स की खराब गेंदबाजी
राजस्थान के गेंदबाज इस मैच में पूरी तरह से लय से बाहर दिखे। ना सिर्फ लाइन और लेंथ में चूक देखने को मिली बल्कि death overs में भी नियंत्रण की कमी नजर आई। खासकर जोफ्रा आर्चर, जिनसे टीम को काफी उम्मीदें थीं, उन्होंने सबसे ज्यादा निराश किया। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 76 रन लुटा दिए और IPL इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाजों में शुमार हो गए।
SRH ने इस मैच में जिस तरह से बल्लेबाजी की है, उसने बाकी टीमों को भी एक कड़ा संदेश दिया है। ईशान किशन की फॉर्म में वापसी भारत और फ्रेंचाइज़ी दोनों के लिए बड़ी राहत है। अब देखना होगा कि राजस्थान की टीम इस बड़े लक्ष्य का पीछा कैसे करती है।