Home / Cricket / IPL / गुजरात के हाथ से फिसला मैच, इस खिलाड़ी ने आखिरी 6 ओवरों में कर दिखाया कमाल
IPL

गुजरात के हाथ से फिसला मैच, इस खिलाड़ी ने आखिरी 6 ओवरों में कर दिखाया कमाल

Published On:
IPL 2025 Punjab Kings vs Gujarat Titans

IPL 2025 में खेले गए एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक अंदाज़ में 11 रनों से हरा दिया। मैच में रन तो खूब बने, लेकिन अंत में बाज़ी पंजाब के हाथ लगी, जिसके हीरो बने कप्तान श्रेयस अय्यर, विस्फोटक बल्लेबाज शशांक सिंह और ‘साइलेंट फिनिशर’ विजय कुमार वैशाक

पंजाब की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने महज 20 ओवरों में 243 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ओपनर प्रियांश आर्य ने पारी की धमाकेदार शुरुआत की और सिर्फ 23 गेंदों में 47 रन जड़कर पिच का मिजाज सेट कर दिया।

इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने जिम्मेदारी संभाली और 42 गेंदों में नाबाद 97 रन की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने हर दिशा में स्ट्रोक लगाए और पूरी पारी में गुजरात के गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया।

अंत के ओवरों में शशांक सिंह ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की। उन्होंने केवल 16 गेंदों में 44 रन ठोकते हुए टीम के स्कोर को 240 के पार पहुंचा दिया।

गुजरात की तेज शुरुआत और धीरे गिरती पकड़

244 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत तेज रही। साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने पावरप्ले में ही स्कोर को 60 के पार पहुंचा दिया। गिल ने 14 गेंदों में 33 रन बनाए, जबकि सुदर्शन ने 41 गेंदों पर शानदार 74 रन की पारी खेली।

इसके बाद जोस बटलर ने मोर्चा संभाला और सुदर्शन के साथ मिलकर 84 रनों की साझेदारी की। बटलर ने 33 गेंदों पर 54 रन बनाए लेकिन अहम मौके पर उनका विकेट गिर गया।

विजय कुमार वैशाक का टर्निंग पॉइंट ओवर

गुजरात की पारी का टर्निंग पॉइंट 17वां ओवर साबित हुआ, जब गेंदबाज़ विजय कुमार वैशाक ने खतरनाक दिख रहे शेरफान रदरफोर्ड के सामने सिर्फ 5 रन ही खर्च किए। उनकी धीमी गेंदों ने रदरफोर्ड की लय तोड़ी और यहीं से पंजाब की वापसी शुरू हुई।

आखिरी ओवर में अर्शदीप का करिश्मा

गुजरात को जीत के लिए अंतिम ओवर में 15 रनों की जरूरत थी और क्रीज़ पर राहुल तेवतिया और रदरफोर्ड मौजूद थे। लेकिन अर्शदीप सिंह की गेंद उनके हाथ से छूटकर नॉन-स्ट्राइकिंग एंड के स्टंप्स से टकरा गई और तेवतिया रन आउट हो गए। इसके बाद अर्शदीप ने आखिरी ओवर में शानदार यॉर्कर्स डालकर पंजाब की जीत पक्की कर दी।

इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने ना सिर्फ बल्ले से दम दिखाया, बल्कि गेंदबाजी और फील्डिंग में भी कमाल का प्रदर्शन किया। श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी, शशांक सिंह की फिनिशिंग और विजय कुमार वैशाक की चतुराई ने टीम को बेहद जरूरी जीत दिलाई।

Leave a Comment