Site icon स्पोर्ट्स जागरण

4 विस्फोटक बदकिस्मत बल्लेबाज जो T20I क्रिकेट में 99 के निजी स्कोर पर नाबाद रह चुके हैं

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 8 बल्लेबाजों का निजी स्कोर 99 रहा है। हालांकि, इनमें से 6 बल्लेबाज 99 के निजी स्कोर पर नाबाद रहे हैं, लेकिन 2 बल्लेबाज इस स्कोर पर आउट भी हो चुके हैं।

यदि आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों की बात करें तो सिर्फ 4 ही बल्लेबाज 99 के स्कोर पर नाबाद रहे हैं। इसके अलावा एक बल्लेबाज इस स्कोर पर आउट भी हो चुका है।

बता दें कि, इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले गए एक टी20 मुकाबले में 68 गेंदों पर 99 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

4 विस्फोटक बदकिस्मत बल्लेबाज जो T20I क्रिकेट में 99 के निजी स्कोर पर नाबाद रह चुके हैं

जानिए उन 4 विस्फोटक बदकिस्मत बल्लेबाजों के बारे में जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 99 के निजी स्कोर पर नाबाद रह चुके हैं।

#1. ल्यूक राइट (इंग्लैंड):

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज ल्यूक राइट ने T20 वर्ल्ड कप 2012 में अफगानिस्तान के खिलाफ कोलंबो में खेले गए एक टी20 मुकाबले में 55 गेंदों पर 99 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के भी लगाए थे। उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत इंग्लैंड को 116 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली थी।

#2. डेविड मलान (इंग्लैंड):

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने का कारनामा कर चुके इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज डेविड मलान एक बार 99 के निजी स्कोर पर नॉटआउट भी रह चुके हैं।

साल 2020 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में उन्होंने 45 गेंदों पर 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 99* रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

#3. मोहम्मद हफीज़ (पाकिस्तान):

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए एक मुकाबले में 57 गेंदों पर 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 99 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। लेकिन इस मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

#4. डेवोन कॉन्वे (न्यूजीलैंड):

डेवोन कॉन्वे ने फरवरी 2021 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए ट्वेंटी-20 मुकाबले में 59 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 99* रनों की नाबाद पारी खेली थी।

उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए थे और उन्हें 53 रनों से जीत हासिल हुई थी।