Site icon स्पोर्ट्स जागरण

5 बल्लेबाज जिन्होंने पिछले पांच सालों में एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाए हैं

एकदिवसीय क्रिकेट टेस्ट और टी20 क्रिकेट से काफी अलग है। इसमें बल्लेबाज न तो क्रीज पर जमने के लिए बहुत समय लगा सकते हैं और ना ही टी20 क्रिकेट की तरह पहली गेंद से बड़े शॉट मारने का प्रयास करते हैं।

एकदिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाज का औसत और स्ट्राइक रेट दोनों ही महत्वपूर्ण माना जाता हैं। एक बल्लेबाज जब भी मैदान पर आता हैं तो उसका यही प्रयास होता हैं कि वो अपनी टीम के लिए अधिक से अधिक रन बनाए।

एकदिवसीय क्रिकेट में शतक बनाना हर बल्लेबाज़ के लिए उपलब्धि मानी जाती है। शतक से बल्लेबाज़ की फॉर्म और उसकी काबिलियत का भी पता चलता है।

एकदिवसीय क्रिकेट में अबतक सचिन तेंदुलकर ने सर्वाधिक 49 शतक लगाए हैं। वर्तमान समय का हर बल्लेबाज़ उनके नक्शेकदम पर चलने का प्रयास कर रहा है। आइये जानते हैं ऐसे 5 बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्होंने पिछले 5 वर्षों में अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाए हैं।

नोट: ये आंकड़े 10 अगस्त 2016 से 10 अगस्त 2021 तक हैं।

5 दिग्गज बल्लेबाज जिन्होंने पिछले पांच सालों में एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाए हैं

5. जॉनी बेयरस्टो

इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो इस सूची में पांचवे नंबर पर आते हैं। बेयरस्टो को उनकी आक्रमक बल्लेबाज़ी के लिये जाना जाता हैं। पिछले पांच सालों में बेयरस्टो ने कुल 72 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले हैं।

इस दौरान बेयरस्टो ने 68 पारियों में 50.53 की औसत और 106.31 के स्ट्राइक रेट से 3184 रन बनाए हैं। इन 68 पारियों में बेयरस्टो ने 11 शतक बनाए हैं। इस दौरान 141 नाबाद उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रहा।

4. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर इस सूची में चौथे पायदान पर आते हैं। वार्नर ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख सलामी बल्लेबाज हैं और वो आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

पिछले पांच सालों में वार्नर ने 54 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबलों मेंहिस्सा लिया है जिसमें उन्होंने 53.98 की औसत और 99.10 के स्ट्राइक रेट से 2753 रन बनाए हैं। इस दौरान वार्नर ने 12 शतक बनाए है। पांच सालों में 179 रन वार्नर का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।

3. बाबर आज़म

पाकिस्तान के कप्तान और वर्तमान समय में पाकिस्तान के सबसे अच्छे बल्लेबाज बाबर आज़म इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं। वर्तमान समय में बाबर आजम को मध्यक्रम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है और अभी वह आईसीसी एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं।

पिछले पांच सालों में बाबर ने 74 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में जगह बनाई है। इस दौरान उन्होंने 58.22 के औसत से और 89.40 के स्ट्राइक रेट से 3610 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक शामिल हैं। पिछले पांच सालों में 158 रन्स बाबर का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।

2. विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को वर्तमान समय के सर्वश्रेठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। मौजूदा समय में विराट आईसीसी एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर कायम हैं।

पिछले पांच सालों में विराट ने 83 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 82 पारियों में उन्होंने 75.10 के औसत और 98.25 के स्ट्राइक रेट से 4957 रन बनाए हैं जिसमें 18 शतक शामिल हैं। पिछले पांच सालों में 160 रन नाबाद विराट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।

1. रोहित शर्मा

भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने पिछले पांच सालों में एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाए हैं। टीम इंडिया के सालामी बल्लेबाज होने के साथ रोहित सिमित ओवरों के खेल में टीम के उपकप्तान भी हैं। पिछले पांच सालों में रोहित ने 79 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले हैं।

इस दौरान उन्होंने 78 पारियों में 60.82 की औसत और 94.63 के स्ट्राइक रेट से 4197 रन बनाए हैं। इन 78 पारियों में रोहित ने 19 शतक बनाए हैं। पिछले पांच सालों में 208 रन नाबाद रोहित का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।