आईपीएल की तर्ज पर ही जल्द शुरू होने वाली SA 20 लीग के लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अगले साल खेली जाने वाली इस लीग में शामिल सभी फ्रेंचाइजी ने कई खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाई है।
यह नीलामी प्रक्रिया बीती 19 सितंबर को हुई थी, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के ही बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को सबसे पहले सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 9.2 मिलियन डॉलर यानी 4.1 करोड़ रुपए में खरीदा है।
इस नीलामी प्रक्रिया में कई सारे खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी की ओर से जमकर बोली लगाई गई और उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल किया गया। जबकि कुछ बेहतरीन खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जो इस लीग के लिए हुई नीलामी प्रक्रिया में अनसोल्ड भी रहे।
आज हम आपको उन पांच बेहतरीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस नीलामी प्रक्रिया में अनसोल्ड रहे हैं, जबकि सभी को इनके खरीददार मिलने की उम्मीद थी।
5 जाने माने दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी जो SA 20 लीग लीग में रहे अनसोल्ड
ये हैं वो 5 टॉप के खिलाड़ी-
#1 डीन एल्गर (साउथ अफ्रीका):
यह खिलाड़ी मौजूदा समय में दक्षिअ अफ्रीका की टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान है और साथ ही गजब की फॉर्म में भी है।
कई तरह के रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले इस अनुभवी खिलाड़ी को भी इस लीग की नीलामी प्रक्रिया मे कोई खरीददार नहीं मिला। डीन एल्गर SA 20 लीग की नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले सबसे चर्चित खिलाड़ी हैं।
#2 टेंबा बवुमा:
यह कयास लगाए जा रहे थे कि दक्षिण अफ्रीकी टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान बवूमा को इस लीग में शामिल किसी न किसी फ्रेंचाइजी की कप्तानी भी मिल सकती है।
लेकिन नीलामी प्रक्रिया के दौरान इस खिलाडी के अनसोल्ड रहने पर सभी को आश्चर्य हुआ है। बवूमा आगामी टी20 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीकी टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे।
#3 रॉस टेलर:
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी रॉस टेलर को भी टी20 क्रिकेट का विशेषज्ञ खिलाड़ी माना जाता है, जो अकेले दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं लेकिन SA 20 लीग की नीलामी में यह खिलाड़ी भी अनसोल्ड रहा है।
#4 दिनेश चंडीमल :
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सबसे ज्यादा अनुभवी बल्लेबाज का SA 20 लीग में अनसोल्ड रहना सभी को आश्चर्य में डाल रहा है। इस खिलाड़ी के पास बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग का गजब का अनुभव है लेकिन यह खिलाड़ी नीलामी में अनसोल्ड रहा है।
#5 कार्लोस ब्रेथवेट:
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को साल 2016 में टी20 विश्वकप जिताने वाले कार्लोस ब्रेथवेट भी SA 20 लीग में अनसोल्ड रहे हैं।
इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के अनसोल्ड रहने के पीछे की सबसे बडी वजह पिछले कुछ दिनों से इनका फॉर्म में न होना है।