भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल खेली गयी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का बचा हुआ एक मैच इस साल एक जुलाई से खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रहा है।
ऐसे में भारत आखिरी टेस्ट मैच जीतकर या ड्रा करवाकर सीरीज अपने नाम कर सकता हैं। वहीं भारतीय चयनकर्ताओं ने 5वें टेस्ट मैच के लिए 17 सदस्यीय सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है और इस बार टीम में कई बदलाव देखने को मिले है।
पिछले साल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड गयी थी लेकिन चार मैचों के बाद कोविड मामलों के कारण पांचवां टेस्ट पोस्टपोन कर दिया गया था। बीसीसीआई और ईसीबी ने आपसी सहमति से इसे जुलाई, 2022 में कराने का फैसला लिया था।
तो आज हम आपको उन 7 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे है जो पिछले साल टीम का हिस्सा थे लेकिन इस बार वो टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हुए है।
1. मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर गए थे लेकिन दुर्भाग्य से वह पहले टेस्ट के शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गए थे। उनकी जगह केएल राहुल को मौका मिला और राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर ली।
इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए घरेलू सीरीज में मयंक ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उनके बल्ले से रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए।
इसके बाद मयंक श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और इसी वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एक मात्र टेस्ट मैच के लिए टीम में नहीं चुना है।
2. अजिंक्य रहाणे
भारतीय टेस्ट टीम केअनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को उनके खराब प्रदर्शन के चलते टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और फिलहाल वह चोट से जूझ रहे है।
रहाणे के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 82 टेस्ट मैच खेले है और 38.52 की औसत के साथ 4931 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 25 अर्धशतक देखने को मिले है।
3. ऋद्धिमान साहा
37 वर्षीय ऋद्धिमान साहा को इस साल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गयी है। हालांकि वो पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर गयी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे।
साहा को उनकी बढ़ती उम्र और खराब प्रदर्शन के चलते टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। और अब टीम में उनकी वापसी हो इसी उम्मीद ना के ही बराबर है।
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने ऋषभ पंत के साथ केएस भरत को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर एकमात्र टेस्ट मैच के लिए टीम में चुना है।
4. इशांत शर्मा
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल शुरूआती 4 टेस्ट मैच में से 2 टेस्ट खेले थे और 2 विकेट ही ले पाए थे। इशांत इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे है।
इसी वजह से उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से और अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए टीम में नहीं चुना गया है। इशांत ने भारत के लिए अभी तक 105 टेस्ट मैच खेले है और 32.41 की औसत के साथ 311 विकेट अपने नाम किये है।
5. अभिमन्यु ईश्वरन
अभिमन्यु ईश्वरन पिछली बार स्टैंडबाय बैकअप सलामी बल्लेबाज के तौर पर पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर गए थे लेकिन इस बार आखिरी टेस्ट मैच के लिए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
6. पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ को साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन प्रदर्शन करने के बाद टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
हालांकि उन्हें इंग्लैंड में कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने पर उन्हें श्रीलंका दौरे से ही इंग्लैंड बुलाया गया था। हालांकि वो कोई भी मैच नहीं खेले थे। वहीं उन्हें इस साल आखिरी टेस्ट मैच के लिए नहीं चुना गया था।
पृथ्वी के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 5 टेस्ट मैच खेले है और 42.38 की औसत से 339 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले है।
7. सूर्यकुमार यादव
पृथ्वी शॉ के साथ ही सूर्यकुमार यादव को भी श्रीलंका से ही इंग्लैंड दौरे पर बुलाया गया था। सूर्यकुमार भी कोई मैच नहीं खेल पाए थे। हालाँकि इस बार चोटिल होने के कारण उन्हें टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है।