ऋषभ पंत की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 48 रन से हार का स्वाद चखा दिया।
इस जीत के बाद भारत ने सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को बनाये रखा हुआ है। हालांकि इस जीत के बाद भारतीय कप्तान ऋषभ पंत खुश नहीं दिखाई दिए। उनका कहना है कि हम अपने स्कोर में 15 रन से पीछे रह गए है।
पंत ने मैच के बाद कहा, “बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। मेरा मानना है कि हमने 15 रन कम बनाये लेकिन उसके बारे में ज्यादा ध्यान नहीं दिया।
गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी तरीके से निभाया। भारतीय मैदानों पर बीच के ओवरों में स्पिनरों की भूमिका अहम रहती हैं तो उन पर दबाव रहता है। इस तरह के मैचों में दबाव के बिना खेलने पर ऐसा नतीजा देखने को मिलता हैं।
अच्छी शुरुआत के बावजूद लड़खड़ाया भारत
अच्छी शुरुआत मिलने के बाद मिडिल आर्डर में लड़खड़ाने के बारे में बात करते हुए पंत ने कहा,
“यह अच्छी बात नहीं है लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद नए बल्लेबाज को आते ही तेज खेलने में मुश्किल होती हैं और हम अगले मैच में इस चीज में सुधार करने की कोशिश करेंगे।”
इस मैच की बात की जाए तो भारत ने पहल बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 179 रन का स्कोर खड़ा किया था।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाये। गायकवाड़ ने 35 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 57 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा ईशान किशन ने भी 54(35) रन का योगदान दिया।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट ड्वेन प्रिटोरियस ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन खर्च करते हुए 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 19.1 ओवर में 131 रन के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन हेनरिक क्लासेन के बल्ले से निकले।
उन्होंने 24 गेंद में 3 चौको और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाये। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हर्षल पटेल ने लिए। उन्होंने 3.1 ओवरों में 25 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए।
ऋषभ पंत इस सीरीज में अभी तक रहे है फेल
ऋषभ पंत ने तीन मैचों में में 29, 5 और 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं तीसरे मैच में जब वो बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे तो वो टीम को बड़े स्कोर तक ले जा सकते थे क्योंकि भारत को अच्छी शुरुआत मिली थी।
हालांकि पंत गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आठवीं गेंद पर आउट हो गए। उन्हें ड्वेन प्रिटोरियस ने कप्तान बावुमा के हाथों कैच आउट कराके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
वहीं अगर ऐसा ही चलता रहा तो उन्हें बहुत जल्द टी20 इंटरनेशनल टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता हैं।
उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 46 मैच खेले है और 126.18 स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाये है। इस दौरान वो 3 अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे है।