Home / Feature / भारतीय टी20 टीम में वापसी करते हुए अश्विन ने किया कमाल, ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

भारतीय टी20 टीम में वापसी करते हुए अश्विन ने किया कमाल, ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Published On:

भारत ने 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 68 रन से मात दे दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 190 रन का स्कोर खड़ा किया।

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाये। उन्होंने 44 गेंद का सामना करते हुए 64 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए थे।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 122 रन ही बना पाने में कामयाब हो सकी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट रवि बिश्नोई, रविचंद्रन अश्विन और अर्शदीप सिंह ने लिए।

हालांकि सबसे अच्छा इकॉनमी रेट रविचंद्रन अश्विन का था। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन खर्च किये। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.50 का रहा। इसके साथ उन्होंने नाबाद 13 रन भी बनाये और कार्तिक के साथ 52 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

उन्होंने अपनी वापसी को यादगार बना दिया। अश्विन के इस शानदार प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे है और उनमें से कुछ यहाँ दिए गए है।

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “शानदार गेंदबाजी रवि अश्विन ने निकोलस पूरन और शिमरोन हेटमायर के विकेटों के साथ अपना स्पेल समाप्त किया। बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उनका दबदबा अद्भुत है!”

https://twitter.com/shamkhede/status/1553066293351174144

वहीं एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “पूरन का विकेट ठीक यही वजह है कि अश्विन को आजमाया जा रहा है। हमेशा लेफ्टियों के लिए खतरा।

एक अन्य यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए इमोजी का इस्तेमाल किया।

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अश्विन और लेफ्ट हैंडर्स के प्रति उनका प्यार।”

जॉन नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “रविचंद्रन अश्विन ने पूरन और हेटमायर को आउट किया, टी20 में क्या वापसी की।”

मुत्थु नाम के यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अश्विन हमेशा शानदार होते है- पूरन और हेटमायर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए।”

https://twitter.com/abhimanyusrt/status/1553082336518217728?

अभिमन्यु ने ट्वीट करते हुए लिखा, “लोग कह रहे थे कि आर अश्विन को क्यों चुना गया है। मुझे लगता है कि उन्हें अब उनका जवाब मिल गया है। उन्होंने वेस्टइंडीज टीम के 2 सबसे बड़े विकेट लिए: निकोलस पूरन और शिमरॉन हेटमायर।

एक यूजर ने लिखा, “ऐश अन्ना के लिए शानदार वापसी।”

 

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, रवि बिश्नोई

भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह बेंच दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, ईशान किशन, संजू सैमसन।

Leave a Comment