पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच मुल्तान में खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 120 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इस हार के साथ ही उन्होंने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।
वहीं दूसरे वनडे मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कुछ ऐसा किया जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। पाकिस्तानी कप्तान की एक गलती की वजह से उन्होंने पांच रन का नुकसान उठाना पड़ गया।
आपको बता दे कि वेस्टइंडीज की पारी के दौरान बाबर आजम ने फील्डिंग के दौरान आईसीसी के नियम का उल्लंघन किया और इसका खामियाजा पाकिस्तानी टीम को भुगतना पड़ा हैं।
दरअसल बाबर आजम ने फील्डिंग के दौरान बाबर ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का एक कीपिंग ग्लव्स पहन लिया। फील्डिंग के नियमानुसार अगर कोई फील्डर ऐसा करता है तो उसे गैरकानूनी मानते हैं।
पाकिस्तान के कप्तान की गलती का फायदा वेस्टइंडीज को पांच रन अतिरिक्त मिले। वेस्टइंडीज की पारी के 29वें ओवर के दौरान बाबर आजम स्टंप के पीछे खड़े होकर फील्डिंग कर रहे थे और एक हाथ में विकेटकीपिंग ग्लव्स पहने हुए थे।
क्रिकेट के 28.1 नियम के अनुसार
विकेटकीपर के अलावा किसी और फील्डर को ग्लव्स या फिर लेग गार्ड्स पहनने की इजाजत नहीं है। अंपायरों की सहमति मिलने के बाद ही आप हाथ या अंगुली के लिए किसी प्रोटेक्शन का इस्तेमाल कर पाएंगे।
मुल्तान में खेले गए दूसरे मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 275 रन स्कोरबोर्ड पर टाँगे।
बाबर आजम ने बनाये सबसे ज्यादा रन
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बाबर आजम के बल्ले से निकले। उन्होंने 93 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली। उनके अलावा इमाम उल हक ने भी 72 रन की पारी खेली।
वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर अकील होसिन ने लिए। अकील होसिन ने 10 ओवर में 52 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
विंडीज की तरफ से शमरह ब्रूक्स ने बनाये सबसे ज्यादा रन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 32.2 ओवरों में 155 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। विंडीज की तरफ से शमरह ब्रूक्स के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले।
उन्होंने 56 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। उनके अलावा अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाया।
पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद नवाज ने लिए। मोहम्मद नवाज ने 10 ओवर में मात्र 19 रन खर्च करते हुए 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
इस मैच में बाबर आजम को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 12 जून को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा।