Site icon स्पोर्ट्स जागरण

पीछा करते हुए नए कीवी बल्लेबाज ने वनडे मैच में आखिरी ओवर में 24 रन ठोक बनाया रिकॉर्ड

आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच द विलेज, डबलिन में खेला गया था। इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की होगी।

इस मैच में कीवी टीम के मुकाबले कमजोर दिख रही आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 300 रन का स्कोर खड़ा किया।

टीम की तरफ से सबसे ज्यादा हैरी टेक्टर ने बनाये। उन्होंने 117 गेंद में 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 113 रन की पारी खेली। उनके अलावा कर्टिस कैंपर ने 47 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली।

न्यूजीलैंड की तरफ से लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा मैट हेनरी और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने 49.5 ओवरों में 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कीवी टीम की तरफ से माइकल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा 127 रन बनाये।

इस पारी में उन्होंने 82 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और 7 छक्के जड़े। आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट कर्टिस कैंपर ने लिए। उन्होंने 10 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट लिए।

न्यूजीलैंड की टीम को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 20 रन चाहिए थे और उनका मात्र एक विकेट बचा हुआ था। ऐसे में माइकल ब्रेसवेल ने आखिरी के 5 गेंद पर 4,4,6,4,6 यानि आखिरी 5 गेंद पर ब्रेसवेल ने 24 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहल बार ऐसा देखना को मिला है जब किसी टीम ने 50वें ओवर में 20 या उससे ज्यादा रन बनाकर जीत हासिल की हो।

ब्रेसवेल ने आखिरी ओवर करने आये क्रेग यंग के खिलाफ 5 गेंद पर 24 रन बनाये। दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज इस मैच में काफी महंगा साबित हुआ। उन्होंर 9.5 ओवरों में 78 रन खर्च करते हुए 1 विकेट अपने नाम किया।

इस मैच में ब्रेसवेल के अलावा कीवी टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 61 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली।

माइकल ब्रेसवेल के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 4 वनडे मैच खेले है और 65.5 के औसत की मदद से 131 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5 विकेट लिए है।

वहीं न्यूजीलैंड की टीम का अगला मैच आयरलैंड के खिलाफ आज 3:15 बजे से द विलेज, डबलिन में ही खेलेगी।

आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

मार्टिन गप्टिल, फिन एलन, विल यंग, ​​टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकर, एडम मिल्ने, जैकब डफी, डेन क्लीवर।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम

एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), पॉल स्टर्लिंग, एंडी मैकब्राइन, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, सिमी सिंह, क्रेग यंग, ​​जोशुआ लिटिल, स्टीफन डोहेनी, गैरेथ डेलानी, ग्राहम ह्यूम।