आईपीएल 2022 का 59वां मैच एम एस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था।
इस मैच में मुंबई ने चेन्नई को 5 विकेट से हरा दिया। मुंबई पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी। अब उसने चेन्नई को भी प्लेऑफ से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 के स्कोर पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब चेन्नई ने 39 या उससे कम के स्कोर पर शुरूआती 6 विकेट खो दिए हों। ऐसे पहले भी देखने को मिल चुका हैं।
5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स प्रबल विरोधी है। पहली बार सीएसके ने 2010 के फाइनल में मुम्बई को हार का स्वाद चखाया था और दोनों टीमों में तभी से राइवलरी की शुरुआत हो गयी थी।
इसके बाद मुम्बई ने सीएसके को 2013, 2015 और 2019 के फाइनल में मात देते हुए ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है। मुंबई इंडियंस एकमात्र ऐसी टीम है जिसके सामने चेन्नई थोड़ी कमजोर नजर आती हैं।
दोनों टीमों के बीच अभी तक 36 मैच खेले गए है जिनमें से मुंबई ने 21 मैचों में जीत का स्वाद चखा है और चेन्नई 15 मैच ही जीतने में कामयाब हो सकी है।
3 बार जब सीएसके ने मुंबई के खिलाफ 40 या उससे कम के स्कोर पर गवांये 6 विकेट
3. आईपीएल 2013, मैच नंबर 49: 40-6 (वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई)
आईपीएल 2013 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स मुम्बई इंडिंयस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में मात्र 40 के स्कोर पर शुरुआती 6 विकेट खो चुकी थी।
इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 139 रन का स्कोर खड़ा किया था और लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 15.2 ओवरों में 79 के स्कोर पर सिमट गयी थी और 60 रन से मैच हार गयी थी।
मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने लिए थे। उन्होंने 3 ओवर में 27 रन देते हुए 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। जॉनसन के इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था।
2. आईपीएल 2022, मैच नंबर 59: 39-6 (वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई)
आईपीएल 2022 के 59वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करती हुई 16 ओवर में 97 के स्कोर पर सिमट गयी थी। इस मैच में चेन्नई की टीम ने 39 के स्कोर पर शुरुआती 6 विकेट खो दिए थे।
मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज डेनियल सैम्सने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 16 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने पायी। सैम्स के इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
1. आईपीएल 2020, मैच नंबर 41: 30-6 (शारजाह)
आईपीएल 2020 यूएई में खेला गया था। इस सीजन के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने 30 के स्कोर पर शुरुआती 6 विकेट खो दिए थे।
इस मैच में मुंबई की तरफ से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 1 मेडन सहित 18 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए थे। बोल्ट की शानदार गेंदबाजी के कारण चेन्नई टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 114 रन ही बना पायी थी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 12.2 ओवरों में बिना विकेट खोये लक्ष्य हासिल कर लिया था। बोल्ट को इस मैच में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था।