Site icon स्पोर्ट्स जागरण

सिराज के 4 विकेट के बाद चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा अर्धशतक, भारत ने की भारी बढ़त

BIRMINGHAM, ENGLAND - JULY 03: Cheteshwar Pujara of India celebrates reaching fifty during Day Three of the Fifth LV= Insurance Test Match between England and India at Edgbaston on July 03, 2022 in Birmingham, England. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले जा रहे है 5वें टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट खोकर 125 रन बना लिए है। इसी के साथ भारत की लीड 257 रन हो गयी है।

तीसरे दिन टी ब्रेक के खत्म होने के बाद जब चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी उतरे तो वो दोनों टीम के खाते में 6 रन ही जोड़ पाए।

ब्रॉड ने विहारी को बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराके पवेलियन रास्ता दिखाया। विहारी ने 44 गेंद में एक चौके की मदद से 11 रन की पारी खेली।

उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने विराट कोहली आये। उन्होंने पुजारा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।

वहीं कोहली ने 27वां ओवर करने आये जेम्स एंडरसन की गेंद पर चौका जड़ते हुए दिखा दिया की वो बड़ी पारी खेलने के इरादे से उतरे है। हालांकि इस इरादे में वो कामयाब नहीं हो पाए।

उन्हें बहुत जल्द इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने आउट कर दिया। कोहली ने दूसरी पारी में 40 गेंदों में 4 चौको की मदद से 20 रन की पारी खेली। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए पुजारा के साथ 32 रन की साझेदारी की।

टेस्ट में सबसे अधिक बार कोहली को आउट करने वाले गेंदबाज

7 नाथन लियोन/जेम्स एंडरसन
6 मोईन अली / बेन स्टोक्स
5 पैट कमिंस / स्टुअर्ट ब्रॉड

विराट के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये ऋषभ पंत ने पहली ही गेंद पर सिंगल लेकर अपना खाता खोला।

इसके बाद ब्रॉड जब 31वां ओवर करने आये तो एक उछाल भरी गेंद पुजारा की उंगलियों पर लगी। इस वजह से मैच थोड़ी देर रुक गया और फिजियो को मैदान पर आना पड़ा।

वहीं जब मैच रुका उस समय भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 77 रन था और पुजारा 33 रन पर खेल रहे थे।

इसके बाद ब्रॉड के उस ओवर का अंत ऋषभ पंत ने चौके के साथ किया। पुजरा जब 37 रन के स्कोर पर थे तो स्टोक्स की एक अंदर आती गेंद उनके पैड पर लगी और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने एलबीडब्ल्यू की अपील की।

अंपायर ने इस अपील को नकार दिया और फिर स्टोक्स ने डीआरएस लिया और पुजारा आउट होने से बच गए।

वहीं फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत ने 38वां ओवर करने आये स्टुअर्ट ब्रॉड की पहली ही गेंद पर आगे बढ़कर जो चौका मारा वो शानदार था।

इस बीच तीसरे दिन के आखिरी ओवर (45वें) ओवर में पुजारा ने अपने करियर का 33वां अर्धशतक लगाया। इसी के साथ पुजारा ने पंत के साथ चौथे विकेट लिए नाबाद 50 रन की साझेदारी की।

पुजारा ने 139 गेंदों में 5 चौको की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं पंत 46 गेंद में 4 चौको की मदद से 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया।