Site icon स्पोर्ट्स जागरण

डेवोन कॉनवे को बिजली कटने के कारण नहीं मिला डीआरएस, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में एक विवादित इंसिडेंट देखने को मिला।

वानखेड़े स्टेडियम में बिजली चली जाने के कारण चेन्नई सुपर किंग्स को पारी के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर डेनियल सैम्स ने डेवोन कॉनवे को लेग स्टंप पर गेंद फेंकी।

यह गेंद एंगल होकर कॉनवे के पैड पर जाकर टकराई और साफ दिखाई दे रहा था की गेंद लेग स्टंप से कम से कम आधा फीट दूर थी। इसके अलावा गेंद काफी ऊंची भी जा रही थी।

अंपायर ने कॉनवे को गलत एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया और वो अपना खता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बाद कॉनवे ने डीआरएस माँगा लेकिन उन्हें ये नहीं मिला।

इसकी वजह यह थी कि मैदान में बिजली नहीं है और जब तक बिजली नहीं आएगी रिव्यू नहीं मिल पाएगा। अब ट्विटर यूजर इस पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे है।

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “विश्वास नहीं हो रहा है कि हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग खेल रहे हैं और बिजली चले जानें से फैसले लेने पर असर पड़ रहा है?

एक और अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मुझे नहीं पता कि ये विज्ञापन कैसे चल रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्हें काम करने के लिए पावर की आवश्यकता नहीं है।

एक यूजर ने कायरन पोलार्ड का बिजली काटने का मीम का इस्तेमाल किया।

https://twitter.com/1054tweets/status/1524757878359306240?

वहीं एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया और कहा, “यह एक मजाक है। तो पूरे मैच में डीआरएस उपलब्ध नहीं होना चाहिए।

अनिंदो नाम के यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “इतना पैसा अभी तक बैकअप नहीं ले सकता।”

वहीं ओम प्रकाश ने ट्वीट करते हुए लिखा, “सब पैसा का खेल हे बाबू भईया

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “स्टेडियम में बिजली कटौती के कारण डीआरएस उपलब्ध नहीं है। डेवोन कॉनवे और उथप्पा एलबीडब्ल्यू आउट हुए।”

अब इस चीज को लेकर सवाल आईपीएल के मैनेजमेंट पर उठाना चाहिए कि अगर डीआरएस टूर्नामेंट में है तो यह बिजली के ऊपर क्यों डिपेंड है।

यह बेहद शर्मनाक घटना है किदुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग हजारों करोड़ रुपए की कमाई करने के बावजूद बिजली ना होने के कारण एक बल्लेबाज को गलत आउट दे दिया गया।

इस वजह से वो डीआरएस का इस्तेमाल नहीं कर सका। अगर बिजली होती और वो डीआरएस का इस्तेमाल करते तो आउट होने से बच जाते।

चेन्नई सुपर किंग्स अब अपना अगला मैच 20 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेलेगी।

आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड: रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान & विकेटकीपर), मोईन अली, ऋतुराज गायकवाड़ , ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, दीपक चाहर (कारण हो गए बाहर)

केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, शिवम दुबे, महेश थीक्षाना, राजवर्धन हैंगरगेकर, समरजीत सिंह, डेवोन कॉनवे, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, एडम मिल्ने, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा।