आईपीएल 2022 का खिताब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया। गुजरात ने अपने पहले ही सीजन में खिताब जीत लिया।
इस सीजन में हार्दिक ने अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और साथ ही साथ अपनी कप्तानी से भी सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने टीम को आईपीएल 2022 की ट्रॉफी जितवाने में अहम भूमिका निभाई है।
गुजरात टाइटंस की तरफ से इस सीजन में बनाये सबसे ज्यादा रन
हार्दिक ने इस सीजन में 15 मैच खेले और 131.26 के स्ट्राइक रेट के साथ 487 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 87 रन दिए है।
वहीं गेंदबाजी की बात की जाये तो उन्होंने 10 ओवर में 30.3 ओवर डाले है और 8 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है जोकि फाइनल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आया था।
हार्दिक पांड्या बहुत वैल्युएबल खिलाड़ी है- इरफान पठान
अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए कहा है कि उनमें छक्के लगाने की गजब की काबिलियत है। हार्दिक मैच के किसी भी स्टेज पर आसानी से छक्के लगाने में माहिर है।
पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि अपनी इस काबिलियत के कारण हार्दिक भारतीय टीम के बेहद अहम खिलाड़ी बन जाते हैं।
स्टार स्पोर्ट्स के शो में इरफान पठान ने कहा कि, “हार्दिक बहुत वैल्युएबल खिलाड़ी हैं और वह गेम को खत्म करने की ताकत रखते हैं। वह ऊपरीक्रम में भी आकर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
इसलिए मैनेजमेंट इस बारे में काफी जागरूक रहता हैं और उनके टीम में होने से टीम के पास सिर्फ एक या दो नहीं बल्कि तीन फिनिशर हैं।
उन्होंने अपनी बात को पूरा करते हुए आगे कहा, “वो जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, वह कभी भी छक्के लगाने की काबिलियत रखते हैं।
उन्होंने मैदान पर खेलना शुरू कर दिया है, यही वजह है कि आईपीएल के इस सीजन में वो अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे है।
उनके बल्लेबाजी में वापस आने से भारतीय टीम में तीन फिनिशरों वाले गैप की कमी खत्म हो गयी है। हार्दिक का टीम में आना काफी उत्साहित करने वाला है।
हार्दिक पांड्या एक टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से एक बार फिर से 9 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए स चुना गया है।
इस सीरीज के शुरू होने से पहले कप्तान केएल राहुल चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए है। ऐसे में उनकी जगह ऋषभ पंत को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं हार्दिक को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गयी है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनी गयी भारतीय टीम
केएल राहुल (चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर), गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान & विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, वाई चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई , भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।