गौतम गंभीर की गिनती भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती हैं। उन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत को जिताने में अहम अहम भूमिका निभाई थी।
हालांकि संन्यास लेने के बाद भी वो क्रिकेट से जुड़े हुए है। वह बतौर कमेंटेटर दिखाई देते हैं। वहीं आईपीएल 2022 में वो नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर के रूप में काम करते हुए दिखाई दिए है।
इसके अलावा यह पूर्व क्रिकेटर दिल्ली से सांसद भी हैं। गौतम गंभीर दिल्ली के गांधी नगर में ‘जन रसोई’ नाम से एक रसोई की खुलवाई है, जो एक रुपये में लोगों को भोजन करवाती हैं। इसके अलावा उन्होंने उस एरिया में एक पुस्तकालय भी बनवाया है।
हाल ही में जब गंभीर से आईपीएल फ्रेंचाइजी और कमेंट्री भूमिकाओं के साथ जुड़े क्रिकेटर से नेता बनने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए वह जो कल्याणकारी काम करते है उसे जारी रखने के लिए उन्हें वहां काम करना पड़ता हैं।
इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ”मैं आईपीएल में कमेंट्री क्यों करता हूं या इसमें काम करता हूं क्योंकि मैं 5000 लोगों को खाना खिलाने के लिए हर महीने 25 लाख रुपये खर्च होते हैं और यह लगभग 2.75 करोड़ रुपये हर साल का बैठता हैं।
मैंने पुस्तकालय बनाने के लिए भी 25 लाख रुपये खर्च कर चुका हूँ। मैं यह सारा पैसा एमपीलैड फंड से नहीं अपनी जेब से खर्च किया करता हूं,। एमपीलैड फंड मेरी रसोई या मेरे द्वारा किए जाने वाले अन्य कामों का खर्च नहीं उठाता हैं।”
गौतम गंभीर ने आगे कहा, ”मैं सिर्फ इसलिए काम कर रहा हूं, क्या मैं उन 5000 लोगों को खाना खिला पा रहा हूं या पुस्तकालय बनवा पा रहा हूं।
मुझे इस बात की कोई शर्म नहीं है कि मैं कमेंट्री किया हूं और आईपीएल में काम करता हूं। यह सब जो मैं करता हूं उसका एक टारगेट है।”
इंटरनेशनल क्रिकेट में गौतम गंभीर के नाम दर्ज है 10000 से ज्यादा रन
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 58 टेस्ट मैच खेले है और 41.96 की औसत के साथ 4154 रन बनाये है। इस दौरान गंभीर के बल्ले से 9 शतक, एक दोहरा शतक और 22 अर्धशतक लगाए है।
वहीं गंभीर ने 147 वनडे मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 39.68 की औसत के साथ 5238 रन बनाये है। गंभीर के नाम वनडे क्रिकेट में 11 शतक और 34 अर्धशतक दर्ज है।
इसके अलावा गौतम गंभीर ने 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 27.41 के औसत के साथ 932 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक देखने को मिले है।
आईपीएल में गंभीर के नाम दर्ज है 3000 से ज्यादा रन
यह पूर्व सलामी बल्लेबाज आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए 2008-2010, 2018 और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 2011 से 2017 तक खेल चुके हैं।
वहीं उन्होंने इस दौरान केकेआर की कमान संभाली है। अपनी कप्तानी में उन्होंने 2012 और 2014 में फ्रेंचाइजी को आईपीएल का खिताब जितवाया है।
उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 154 मैच खेले है और 123.91 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4218 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 36 अर्धशतक देखने को मिले है।