आईपीएल 2022 का 40वां मैच बुधवार को हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।
गुजरात टाइटंस ने अभी तक 7 मैच खेले से टीम को 6 में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। वो टॉप पर काबिज है। वहीं शुरूआती दो मैच हारकर हैदराबाद की टीम ने लगातार 5 मैच जीते हैं।
इस सीजन में जब ये दोनों भिड़ी थी तब हैदराबाद की टीम ने गुजरात को 8 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया था।
टीम न्यूज: GT vs SRH
गुजरात टाइटंस (GT)
टाइटंस ने आईपीएल 2022 सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है और कप्तान हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन तरीके से टीम की कमान संभाली है।
पिछले मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने कोलकता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ 156 रन का बचाव करते हुए 8 रन से श्रेयस अय्यर की टीम को हार का स्वाद चखा दिया था।
जीटी के पास गेंदबाजों का एक मजबूत सेट है, जिसका नेतृत्व सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कर रहे हैं। बल्ले से एक बार फिर पांड्या और डेविड मिलर पर अच्छा खेलने की जिम्मेदारी होगी। वहीं टीम के अन्य बल्लेबाजों को उनका साथ देना होगा।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा(विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
शुरुआत में लगातार दो हार झेलने के बाद हैदराबाद ने लगातार पांच गेम जीतकर बेहतरीन वापसी करके दिखाई है। उनके गेंदबाज इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है और इसी कारण वो लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल कर रहे है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सनराइजर्स हैदराबाद यहां पहले बल्लेबाजी करता है और उनका नजरिया क्या होने वाला है।
वहीं बल्लेबाजी में एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा और निकोलस पूरन अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और टीम को जितवाने में अपना अहम योगदान दे रहे है।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जे सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, टी नटराजन, उमरान मलिक।
GT vs SRH मैच डिटेल्स
स्थान: वानखेड़े स्टेडियम, पुणे
दिनांक और समय: 27 अप्रैल शाम 7:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी + हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: GT vs SRH
वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों के लिए हमेशा मददगार रही है। ओस फैक्टर अहम भूमिका निभाएगा। जो टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती हैं।