Site icon स्पोर्ट्स जागरण

अगर मैं विराट कोहली की भारतीय टीम में होता तो हम 3 वर्ल्ड कप जीत जाते : एस श्रीसंत

भारत के पूर्व क्रिकेटर एस. श्रीसंत ने कहा कि अगर वह विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम का हिस्सा होते, तो भारत वर्ल्ड कप जीत जाता। कोहली ने दो आईसीसी इवेंट्स- 2019 वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत की कप्तानी की है।

2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड से 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था।

श्रीसंत ने शेयरचैट ऑडियो चैटरूम पर क्रिकचैट के नए सीजन में कहा, “अगर मैं विराट की कप्तानी में टीम का हिस्सा होता, तो भारत वर्ल्ड कप जीत जाता।”

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि संजू सैमसन और सचिन बेबी सहित उन्होंने जिस किसी का भी मार्गदर्शन किया है, वह खेल में अच्छा कर रहे हैं।

श्रीसंत ने भारत के 2011 के वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद भावुक सचिन तेंदुलकर के साथ खड़े होने के समय को भी याद करते हुए कहा, “हमने सचिन तेंदुलकर के लिए वह वर्ल्ड कप जीता।”

श्रीसंत ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने अपनी पूरी क्रिकेट जर्नी के दौरान यॉर्कर डालने की चाल में महारत हासिल की।

उन्होंने कहा, “खेलते समय कल्पना करना महत्वपूर्ण है और छोटे एरियाज में कोई फर्क नहीं पड़ता है। बल्कि यहां इस तरह की चाल सीखना बेहतर है।

मेरे कोच ने मुझे टेनिस गेंदों से यॉर्कर फेंकना सिखाया। अगर आप बुमराह से पूछेंगे, तो वह कहेगा कि यह आसान है।”

श्रीसंत ने इसी साल मार्च में घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी

मार्च में श्रीसंत ने अपने संन्‍यास की घोषणा करते हुए कहा था, “मेरे लिए सम्‍मान की बात थी कि अपने परिवार, टीम के साथी और भारत के लोगों को रिप्रेजेंट कर सका।

काफी दुख, लेकिन बिना किसी मलाल के, मैं भारी दिल के साथ कहता हूं कि भारतीय घरेलू क्रिकेट (फर्स्‍ट क्‍लास और सभी प्रारूप) से संन्‍यास ले रहा हूं।”

श्रीसंत के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज है 150 से ज्यादा विकेट

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 53 मैच खेले है और 33.44 के औसत से 75 विकेट लिए है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.08 का रहा है।

इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 41.14 की औसत की मदद से 7 विकेट लिए है। इस दौरान उन्होंने 8.47 रेट से रन खर्च किये है।

श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट मैच भी खेले है और 37.6 के औसत की मदद से 87 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।

भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत के आईपीएल करियर की बात की जाए तो 44 मैच खेले है और 40 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उनका औसत 29.85 का रहा है।