Home / Feature / हार्दिक पांड्या को लेकर ऋद्धिमान साहा को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें विकेटकीपर बल्लेबाज ने क्या कहा ?

हार्दिक पांड्या को लेकर ऋद्धिमान साहा को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें विकेटकीपर बल्लेबाज ने क्या कहा ?

Published On:

आईपीएल 2022 का खिताब नयी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने जीता था। गुजरात ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित कर दिया था।

वहीं इस सीजन में गुजरात की तरफ से सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस सीजन में 11 मैच खेले और 122.39 के स्ट्राइक रेट की मदद से 317 रन बनाये थे।

इस दौरान ऋद्धिमान साहा 3 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे। गुजरात ने उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 1.90 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया था।

हार्दिक पांड्या ने मुझ पर भरोसा जताया- ऋद्धिमान साहा

वहीं अब गुजरात टाइटंस के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा उन्हें मेगा नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था।

तब हार्दिक पांड्या ने उन्हें सपोर्ट करते हुए उनसे पारी की शुरुआत करने के लिए कहा।

बंगाली डेली आनंदबजार पत्रिका को इंटरव्यू देते हुए ऋद्धिमान साहा ने कहा, “हार्दिक पांड्या ने उन सभी खिलाड़ियों पर विश्वास दिखाया है जिन्हें अलग-अलग फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज किया गया था।

मुझे पहले दिन मेगा नीलामी में किसी ने खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। मुझे शुरू में मौके नहीं मिल पा रहे थे। इसके बाद उन्होंने मुझे आकर बोला कि मुझे पारी की शुरुआत करनी होगी।

हार्दिक ने मुझे खुद को साबित करने का मौका दिया। मैं उनके योगदान को नहीं भूल सकता हूं। मैंने उनके भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की।

टीम में हर किसी ने अपना-अपना काम अच्छे से किया जिसकी एक टीम को चैंपियन बनने के लिए जरूरत होती हैं।”

गुजरात की तरफ से कप्तान हार्दिक ने बनाये सबसे ज्यादा रन

वहीं हार्दिक की बात की जाए तो उन्होंने अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से टीम को खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई है।

उन्होंने इस सीजन में खेले 15 मैचों में 131.27 के स्ट्राइक रेट की मदद से 487 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले है।

इस सीजन में उनका हाईएस्ट स्कोर मैच नंबर 24 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 87 रन की पारी खेली थी।

वहीं हार्दिक ने अपनी गेंदबाजी से भी सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने 10 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 7.28 के इकॉनमी रेट की मदद से 8 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।

वहीं उन्होंने आईपीएल में 2015 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था। वो तब से लेकर 2021 तक मुंबई टीम की तरफ से ही खेले थे। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम का सफर तय किया था।

हार्दिक के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 107 मैच खेले है और 147.59 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1963 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 8.75 के इकॉनमी रेट की मदद से 50 विकेट लिए है।

आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के चलते ही हार्दिक को 9 जून से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है।

हार्दिक पांड्या को खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद बाहर कर दिया था। उसके बाद से अब जाकर हार्दिक की टीम में वापसी हुई है।

Leave a Comment