Site icon स्पोर्ट्स जागरण

शिवम दुबे में मुझे युवराज सिंह की झलक देखने को मिलती है- आकाश चोपड़ा

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 46 गेंद में 5 चौको और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 95 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।

उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया है। अब उनकी इस पारी की तारीफ करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा है कि उनके अंदर थोड़ी बहुत युवराज सिंह की झलक देखने को मिलती हैं।

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि वो जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की वो शतक के हकदार थे।

शिवम दुबे जब बल्लेबाजी करने आए तब चेन्नई सातवें ओवर में 2 विकेट खोकर 36 रन का स्कोर बनाकर संघर्ष कर रही थी। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए रॉबिन उथप्पा (88) के साथ 165 रनों की बेहतरीन साझेदारी की थी।

इन दोनों की साझेदारी की वजह से चेन्नई ने आरसीबी को 217 रन का लक्ष्य दिया। वहीं इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 193 रन ही बना पायी और 23 रन से मैच हार गयी।

शिवम दुबे में युवराज सिंह की झलक देखने को मिलती- आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने शिवम दुबे की तारीफ करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “उन्होंने लाजवाब बल्लेबाजी की। इससे पहले वो बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे।

इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हो गए और अब चेन्नई की टीम में शामिल हो गए हैं। जिस अंदाज में उन्होंने बल्लेबाजी करके दिखाई वो अपने शतक के बेहद करीब थे।

जिस तरह से उन्होंने छक्के जड़े वो शानदार थे। उनके अंदर थोड़ी -बहुत युवराज सिंह की झलक देखने को मिलती हैं। उनका बैकफिल्ट हाई है और बैट स्विंग भी काफी अच्छा है।

शिवम के आईपीएल करियर की बात की जाये तो उन्होंने अभी तक 29 मैच खेले है और 135.27 के स्ट्राइक रेट की मदद से 606 रन बनाये है।

इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले। उनका हाईएस्ट स्कोर 95* रन है जोकि उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ बनाया था।

इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए है। इस दौरान उन्होंने 9.4 के खराब इकॉनमी रेट से रन खर्च किये है।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के इस सीजन में अभी तक 5 मैच खेले है जिनमें से टीम को 4 में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है और वो अंकतालिका में नौवें स्थान पर मौजूद है।

चेन्नई सुपर किंग्स अब अपना अगला मैच 17 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। वहीं गुजरात की बात करें तो उन्होंने अभी तक 4 मैच खेले है जिनमें से 3 में जीत और एक में हार मिली है।

आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड:

रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, मोइन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, दीपक चाहर, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे

केएम आसिफ, शिवम दुबे, महेश थीक्षाना, राजवर्धन हैंगरगेकर, समरजीत सिंह, डेवोन कॉनवे, ड्वेन कॉनवे, , मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, एडम मिल्ने, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा।