Site icon स्पोर्ट्स जागरण

पूल पर बुलाते हुए रविंद्र जडेजा को इंग्लैंड की इस महिला क्रिकेटर ने आधी रात को किए थे 12 ट्वीट

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है। वो बहुत जल्द आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपनी इसी बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।

उन्होंने हाल ही में हुए श्रीलंका के खिलाफ हुई मोहाली टेस्ट में अपने करियर की बेस्ट 175* रन की पारी खेली थी। उसी मैच में उन्होंने एक पारी में 5 विकेट भी अपने नाम किये थे।

रविंद्र जडेजा की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में की जाती है। क्रिकेट के हर फॉर्मेट में वो बल्ले, गेंद और फील्डिंग से अपना योगदान देते है।

रविंद्र जडेजा को लेकर एक बार सारा टेलर ने किए थे 12 ट्वीट

उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण दुनियाभर में उनके फैंस है। फैंस के इस लिस्ट में इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर सारा टेलर का नाम भी शामिल है।

जडेजा को लेकर सारा ने 2014 में आधी रात में एक के बाद एक 12 ट्वीट किये थे।

दरअसल 7 अप्रैल 2014 की रात को सारा टेलर को जडेजा ने एक पर्सनल मैसेज किया था। जिसके बाद, सारा टेलर ने ट्वीट कर उनके मैसेज का रिप्लाई करना शुरू कर दिया।

इसके बाद उन्होंने लगातार 12 ट्वीट किये। जडेजा और सारा के बीच यह बातचीत करीब डेढ़ घंटे तक हुई थी।

हालांकि, इसके बाद सारा टेलर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ”लोग हमें मैसेज में बात करते हुए देख रहे हैं। इसलिए, तुम्हें डायरेक्ट मैसेज (डीएम) करने के लिए मुझे फॉलो करना होगा।

मुझे लगता है ये सब आपके ही फैन्स हैं। सारा ने अंत में रात 1:35 पर आखिरी ट्वीट करते हुए लिखा था ‘कल सुबह 10 बजे पूल पर मिलते हैं।’

हालांकि, यह पहली बार नहीं था जब सारा टेलर का नाम किसी भारतीय खिलाड़ी से जुड़ा हो। इससे पहले उनका नाम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ जुड़ चुका हैं।

सारा टेलर की गिनती दुनिया की सबसे सफल महिला क्रिकेटरों में की जाती है। उन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 126 मैच खेले हैं और 38.26 की औसत से 4056 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 20 अर्धशतक लगाए है।

इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड को 10 टेस्ट मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 18.75 के औसत की मदद से 300 रन अपने नाम किये है।

रविंद्र जडेजा के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 59 टेस्ट मैच खेले है और 35.76 की औसत के साथ 2396 रन अपने नाम किये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 242 विकेट लिए है।

जड्डू ने 168 वनडे मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 32.58 की औसत से 2411 रन बनाये है और गेंदबाजी करते वक्त 188 विकेट लिए है।

जडेजा ने भारत के लिए 58 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और 326 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 48 विकेट लिए है।