Site icon स्पोर्ट्स जागरण

आईपीएल अंक तालिका: रोमांचक मैच में पंजाब को हराकर दिल्ली पहुंची शीर्ष 4 में

आईपीएल 2022 सीजन के 64 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पंजाब किंग्स को 17 रन से हार का स्वाद चखा दिया। इससे पहले जब ये दोनों टीमें इस सीजन में भिड़ी थी तब भी पंजाब किंग्स को दिल्ली के हाथों 9 विकेट से बड़ी हार झेलनी पड़ी थी।

दिल्ली ने 64वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 159 रन का स्कोर खड़ा किया था। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श ने बनाये थे।

उन्होंने 48 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 63 रन की पारी खेली। वहीं पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लियाम लिविंगस्टोन और अर्शदीप सिंह ने लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 142 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जितेश शर्मा ने बनाये।

उन्होंने 34 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 44 रन का योगदान दिया। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट शार्दुल ठाकुर ने चटकाए। उन्होंने 4 ओवर में 36 रन देते हुए 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

दिल्ली की तब अब अंकतालिका में 13 मैचों में 7 जीत और 6 हार के साथ चौथे स्थान पर आ गयी है। टीम के इस समय 14 अंक है और उनका नेट रनरेट +0.255 है।

 

पंजाब किंग्स की बात की जाए तो वो अंकतालिका में 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार के साथ सातवें स्थान पर है। टीम के इस समय 12 अंक है और उनका नेट रनरेट -0.043 है।

अंकतालिका में टॉप पर गुजरात टाइटंस है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 13 मैच खेले है जिनमें से टीम को 10 में जीत और 3 में हार का स्वाद चखना पड़ा है। टीम के इस समय 20 अंक है और उनका नेट रनरेट +0.391 है।

संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने अभी तक इस सीजन में 13 मैच खेले है जिनमें से टीम ने 8 जीते है और 5 हारे है। टीम के इस समय 16 अंक है और उनका नेट रनरेट +0.304 है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है। टीम ने इस सीजन में अभी तक 13 मैच खेले है जिनमें से टीम ने 8 जीते है और 5 हारे है। टीम के इस समय 16 अंक है और उनका नेट रनरेट +0.262 है।

अंकतालिका में 5वें स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है। टीम ने अभी तक 13 मैच खेले है जिनमें से टीम को 7 में जीत और 6 में हार मिली है। टीम के इस समय 14 अंक है और उनका नेट रनरेट -0.323 है।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंकतालिका में छठे स्थान पर है।

उन्होंने अभी तक इस सीजन में 13 मैच खेले है जिनमें से टीम को 6 में जीत और 7 में हार झेलनी पड़ी है। केकेआर के इस समय 12 अंक है और उनका नेट रनरेट +0.160 है।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंकतालिका में 12 मैच में 5 जीत और 7 हार के साथ आठवें स्थान पर है। टीम के इस समय 10 अंक है और उनका नेट रनरेट -0.270 है।

अंकतालिका में नौवें स्थान पर डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है। चेन्नई ने अभी तक 13 मैच खेले है जिसमें से टीम को 4 में जीत और 9 में हार का स्वाद चखना पड़ा है। टीम के इस समय 8 अंक है और उनका नेट रनरेट -0.206 है।

5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम अंकतालिका में सबसे निचले स्थान (10वें) पर है। टीम ने इस सीजन में अभी तक 12 मैच खेले है जिनमें से टीम को 3 में जीत और 9 में हार झेलनी पड़ी है। टीम के इस समय 6 अंक है और उनका नेट रनरेट -0.613 है।