Site icon स्पोर्ट्स जागरण

आईपीएल अंक तालिका : लख़नऊ को रौंदते हुए गुजरात ने किया अंतिम 4 में क्वालीफाई

आईपीएल 2022 के 57वें मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 52 रन से हराते प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इससे पहले जब इन दोनों टीमों की इस सीजन में भिड़ंत हुई थी तब भी गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से मात दे दी थी।

इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 144 रन का स्कोर खड़ा किया था। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बनाये। उन्होंने 49 गेंद में 7 चौको की मदद से नाबाद 63 रन की पारी खेली।

लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज आवेश खान ने लिए। आवेश ने 4 ओवर में 26 रन खर्च करते हुए 2 विकेट लिए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 13.5 ओवरों में 82 रन पर सिमट गयी।

गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर राशिद खान ने चटकाए। उन्होंने 3.5 ओवरों में 24 रन खर्च करते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में कामयाबी हासिल की।

इसी के साथ गुजरात 12 मैचों में 9 जीत और 3 हार के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर है। उनके इस समय 18 अंक है और उनके नेट रनरेट की बात की जाए तो वो +0.376 है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो उन्होंने अभी तक 12 मैच खेले है जिनमें से टीम को 8 में जीत और 4 में हार मिली है। अंकतालिका में लखनऊ की टीम 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम का नेट रनरेट अभी +0.385 है।

अंकतालिका में तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है। उन्होंने अभी तक इस सीजन में 11 मैच खेले है जिनमें से टीम को 7 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के इस समय 14 अंक है और उनका नेट रनरेट +0.326 है।

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर है।

उन्होंने अभी तक इस सीजन में 12 मैच खेले है जिनमें से टीम को 7 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के इस समय 14 अंक है और उनका नेट रनरेट -0.115 है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। टीम के इस समय 10 अंक है और उनका नेट रनरेट +0.150 है।

अंकतालिका में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम छठे स्थान पर है। टीम ने इस सीजन में अभी तक 11 मैच खेले है जिनमें से टीम को 5 में जीत नसीब हुई है और 6 में टीम को हार झेलनी पड़ी है। टीम के इस समय 10 अंक है और उनका नेट रनरेट -0.031 है।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंकतालिका में सातवें स्थान पर है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 12 मैच खेले है जिनमें से टीम को 5 में जीत और 7 में हार मिली है। टीम के इस समय 10 अंक है और उनका नेट रनरेट -0.057 है।

पंजाब किंग्स की टीम अंकतालिका में आठवें स्थान पर मौजूद है। उन्होंने अभी तक इस सीजन में अभी तक 11 मैच खेले है जिनमें से टीम को 5 में जीत और 6 में हार मिली है। पंजाब के इस समय 10 अंक है और उनका नेट रनरेट -0.231 है।

अंकतालिका में नौवें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है। उन्होंने अभी तक 11 मैच खेले है जिनमें से टीम को 4 में जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के इस समय 8 अंक है और उनका नेट रनरेट +0.028 है।

रोहित शर्मा की कप्तानी मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अभी तक 11 मैच खेले है जिनमें से टीम ने 2 जीते है और 9 हारे है। वो अंकतालिका में सबसे निचले स्थान (10वें) पर है। टीम के इस समय 4 अंक है और उनका नेट रनरेट -0.894 है।

आज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगी।