Site icon स्पोर्ट्स जागरण

जानिए कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ की गिनती भारत के बेहतरीन फील्डरों में की जाती है। कैफ ने भारत के लिए कई यादगार पारियां भी खेल चुके हैं।

मोहम्मद कैफ का जन्म 1 दिसंबर 1980 को प्रयागराज में हुआ था। इस समय वो कमेंट्री करते हुए दिखाई देते है। तो आज हम आपको इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर की नेटवर्थ के बारे में आपको बताने जा रहे है।

कैफ के पिता का नाम मोहम्मद तारिफ और माँ का नाम कैसर जहां है। उनके पिता मोहम्मद तारिफ अंसारी रेलवे क्रिकेट टीम और उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के लिए खेलते थे।

उनके भाई मोहम्मद सैफ मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम और उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके हैं। मोहम्मद कैफ ने 2000 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी की थी और टीम को टूर्नामेंट जितवाया था।

उनके इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट मैच खेले है और 32.84 की औसत के साथ 624 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए है।

इसके अलावा मोहम्मद कैफ ने भारत को 125 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 32.01 की औसत के साथ 2753 रन अपने खाते में जोड़े है।

इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 17 अर्धशतक निकले है। आईपीएल में वो राजस्थान रॉयल्स, पंजाब और बैंगलोर की ओर से खेल चुके हैं।

उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 29 मैच खेले है और 103.6 के स्ट्राइक रेट की मदद से 259 रन अपने नाम किये है। इस लीग में कैफ का हाई स्कोर 34 रन रहा है।

कैफ की नेटवर्थ की बात की जाए तो वो लगभग 44 करोड़ के आसपास है। मोहम्मद कैफ की पत्नी का नाम पूजा कैफ है, जो एक जर्नलिस्ट है।

दोनों ने चार साल डेट करने के बाद 2011 में एक दूसरे से शादी की थी। उनके दो बच्चे है, एक लड़का बेटा और एक बेटी इवा है।

मोहम्मद कैफ का घर प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में है। उन्होंने 13 जुलाई 2018 को क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से संन्यास ले लिया था।

वह 2014 में इंडियन नेशनल कांग्रेस में शामिल हो गए और उत्तर प्रदेश के फूलपुर से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। हालांकि उन्हें भाजपा के केशव प्रसाद मौर्य से हार मिली थी।

कैफ के पास ऑडी, हॉन्डा सीआरवी, हॉन्डा सिटी, टोयोटा और मटीज जैसी लक्ज़री कारें है।