भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल का बचा हुआ 5वां टेस्ट मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जा रहा है। भारत इस मैच में थोड़ा ज्यादा मजबूत दिखाई दे रहा है।
इस मैच के तीसरे दिन पूर्व कप्तान विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिले जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बन गयी है।
इंग्लैंड की पहली पारी में जब जॉनी बेयरस्टो सिर्फ 13 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। तब विराट कोहली ने उनकी स्लेजिंग की, जिससे उनका ध्यान भटके और वो आउट हो जाये।
हालांकि बेयरस्टो ने भी विराट को जवाब दिया। इसके बाद विराट कोहली ने उनसे कहा ‘मुझे मत बताओ क्या करना है, अपना मुंह बंद करो और बल्लेबाजी पर ध्यान दो।”
बेयरस्टो ने खेली शतकीय पारी खेली
इसके बाद अंपायर को बीच बचाव करने के लिए आना पड़ा। विराट कोहली की ये बात स्टंप माइक पर कैद हो गयी। वहीं इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने तेजी से 140 गेंद में 106 रन की पारी खेलकर शमी की गेंद पर कैच आउट हो गए।
बेयरस्टो का कैच स्लिप में विराट कोहली ने ही पकड़ा। दाएं हाथ के इंग्लैंड के बल्लेबाज बेयरस्टो ने अपनी इस पारी में 14 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए।
Virat vs Bairstow!!!!pic.twitter.com/0iUNnfeBtr
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 3, 2022
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बेयरस्टो ने मजाक में कहा कि कोहली को उन्होंने डिनर पर नहीं बुलाया था। इस वजह से हम दोनों की मैदान पर बहस हो गयी।
अब सबकुछ ठीक हो गया है। हम दोनों एक-दूसरे के खिलाफ पिछले 10 साल से खेलते हुए आ रहे है और हम दोनों जल्दी ही एक साथ डिनर करने वाले है। इस चीज को लेकर चिंता करने वाली कोई बात नहीं है।
जॉनी बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन
जॉनी बेयरस्टो की बात करें तो उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को 3-0 से टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
उन्होंने 3 मैच में 78.80 के औसत और 120.12 के स्ट्राइक रेट की मदद से 394 रन अपने खाते में जोड़े। उन्होंने इस दौरान 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया।
वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में तीसरे नंबर पर काबिज थे। पहले नंबर पर कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है।
उन्होंने 3 मैचों में 107.60 के शानदार औसत से 538 रन अपने खाते में जोडने में कामयाब रहे है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रुट शामिल है। उन्होंने 3 मैचों में 99 की औसत के साथ 396 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और एक अर्धशतक देखने को मिला है।