इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में शतक लगाने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ की है। पंत की इसी पारी की मदद से भारत 5 विकेट से जीतने में सफल रहा था।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की शानदार पारी के दम पर भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ बेहद अहम जीत दर्ज करते हुए घरेलू टीम के खिलाफ सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।
एक समय भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 72 रन था और टीम काफी स्ट्रगल कर रही थी। ऐसे में पंत ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की।
वहीं जब भारतीय टीम मैच जीतने वाली थी तभी हार्दिक 55 गेंद में 10 चौके की मदद से 71 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं पंत अंत तक टिके रहे और भारतीय टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया।
पंत ने वनडे करियर का जड़ा पहला शतक
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने 113 गेंद में 16 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 125 रन की पारी खेली।
मैच के बाद, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपने ट्विटर हैंडल पर भारतीय बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा कि पंत एक बहुत ही खास खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि पंत एंटरटेनिंग खिलाड़ी हैं लेकिन साथ ही काफी स्मार्ट भी हैं।
माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ऋषभ पंत क्या क्रिकेटर है, अविश्वसनीय रूप से एंटरटेनिंग लेकिन बहुत स्मार्ट भी है।”
What a cricketer @RishabhPant17 is .. Incredibly entertaining but also very smart .. #ENGvIND
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) July 17, 2022
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 45.5 ओवरों में 259 के स्कोर पर ढेर हो गयी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट हार्दिक पांड्या ने लिए।
वहीं इंग्लैंड टीम की बात की जाए तो वो 19 जुलाई से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद वो इतने ही मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेलेगी।
भारत से सीरीज हारने के बाद जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली, डेविड विली।