Site icon स्पोर्ट्स जागरण

इंग्लैंड के खिलाड़ियों से परेशान हुए आईपीएल टीमों के मालिक, आगे नीलामी में बिकना मुश्किल

आईपीएल 2022 शुरू होने में लगभग एक सप्ताह का समय बचा है। कुछ दिनों पहले इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने लीग से अपना नाम वापस ले लिया था। वो कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे।

उनसे पहले जेसन रॉय जो गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे उन्होंने भी अपना नाम इस सीजन से वापस ले लिया था।

इन दोनों ही खिलाड़ियों ने लंबे समय तक बायो बबल में रहने के कारण यह फैसला लिया था।

वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड भी कोहनी की चोट के चलते आईपीएल 2022 से बाहर हो गए है।

पिछले साल इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों के आईपीएल से हटने के बाद से ये सवाल लगातार उठ रहा है कि आखिर क्यों इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल से अपना नाम वापस ले रहे हैं?

अगर ऐसा ही चलता रहा तो उनका आगे से आईपीएल में बिकना ही मुश्किल हो जाएगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दौरान मार्क वुड को नेट्स प्रैक्टिस के दौरान कोहनी में चोट लग गयी थी और वो वेस्टइंडीज दौरे से भी बाहर हो गए थे।

कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वुड के आईपीएल से बाहर होने के कई कारण हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी उनके रवैये और इस तरह के फैसले से नाराज है। फ्रेंचाइजी ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।

इस चीज को लेकर फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी का कहना है कि,”यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है और इसे खेल भावना के खिलाफ नहीं मानना चाहिए।

जब कोई खिलाड़ी खुद को लीग के लिए उपलब्ध करवाता है, तो फ्रेंचाइजी उसके हिसाब से प्लानिंग करती अगर कोई इमरजेंसी होती है या कोई चोट लग जाती तो हम समझ सकते है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।

अब भविष्य में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को खरीदने से पहले हर कोई सतर्कता बरतेगा।”

आखिर क्यों आईपीएल छोड़ रहे है इंग्लैंड के खिलाड़ी

आईपीएल फ्रेंचाइजी इंग्लैंड के खिलाड़ियों के हटने के अलावा खिलाड़ियों के व्यवहार से भी खुश नजर नहीं आ रही है।

हालांकि जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स दोनों ने बायो-बबल थकान का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था।

फ्रेंचाइजी और पूर्व खिलाड़ियों द्वारा सवाल उठाया कि क्या उन्हें आईपीएल ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन से पहले इस बात की जानकारी नहीं थी कि क्या वे बायो-बबल में रहने के कारण थकान का अनुभव करेंगे। पीएसएल और सीपीएल बीपीएल के समय क्या होता है?

आईपीएल 2022 में हिस्सा लेने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी:

लियाम लिविंगस्टोन (पंजाब किंग्स), जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स), जोफ्रा आर्चर (मुंबई इंडियंस, इस सीजन के लिए नहीं है उपलब्ध),

मोइन अली (चेन्नई सुपर किंग्स), मार्क वुड (लखनऊ सुपर जाइंट्स, चोट के चलते बाहर)

जॉनी बेयरस्टो (पंजाब किंग्स), क्रिस जॉर्डन (चेन्नई सुपर किंग्स), जेसन रॉय (गुजरात टाइटंस, नाम लिया वापस), डेविड विली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), एलेक्स हेल्स (कोलकाता नाइट राइडर्स, नाम लिया वापस), टाइमल मिल्स (मुंबई इंडियंस), बेनी हॉवेल (पंजाब किंग्स)