आईसीसी के पूर्व एलीट पैनल अंपायर असद रऊफ वर्तमान में लाहौर के लांडा बाजार में दो दुकानें चलाते हैं। अपने समय के दौरान एक अत्यधिक सम्मानित अंपायर, 2013 के आईपीएल में उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे।
रऊफ पर आईपीएल मैचों को फिक्स करने के अलावा सट्टेबाजों से महंगे गिफ्ट लेने का आरोप लगा था। इसके बाद बीसीसीआई ने 2016 में उनके ऊपर 5 साल का बैन लगा दिया था।
सहवाग ने रउफ को लेकर कही थी ये बड़ी बात
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक इंटरव्यू में असद रऊफ को लेकर कहा था कि, “असद रऊफ को चीजें इकट्ठा करने का बहुत शौक था। मैं उस समय एडिडास का ब्रांड एंबेसडर हुआ करता था।
इसलिए मैंने उन्हें जूते, टी-शर्ट और चश्मा गिफ्ट में दे दिए। मैंने मजाक करते हुए रऊफ से कहा कि जब मैं बल्लेबाजी करूँ तो वह अपनी उंगली न उठाएं और उन्होंने ठीक वैसा ही करके दिखा दिया।”
सहवाग के मजाक का असद रऊफ ने दिया जवाब
अब इस पूर्व अंपायर ने सहवाग के उस बयान को लेकर पाकिस्तानी चैनल हम न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा,
“जहां तक सहवाग की बात की जाए तो उनकी क्या मजाल कि वो एक आईसीसी एलीट अंपायर से कुछ बोल दे। मेरे करियर में पहले कभी भी इस तरह के व्यवहार का आरोप नहीं लगा था।”
आईपीएल 2013 में मैच फिक्स करने का लगा था आरोप
असद रऊफ ने आईपीएल में मैच फिक्सिंग के आरोपों पर बात करते हुए कहा, “मैंने बाद में आए इन मुद्दों के अलावा आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ समय गुजारा है।”
इन मुद्दों से मेरा कोई लेना-देना नहीं था, आरोप बीसीसीआई की तरफ से आए और उन्होंने मुझ पर खुद फैसला लिया।”
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें आरोपों से लड़ने और अंपायरिंग में वापस जाने का पछतावा है, रऊफ ने कहा कि देखने के लिए कुछ नहीं बचा था।
66 वर्षीय रऊफ ने कहा, “नहीं, मैंने अपने पूरे जीवन में इतने सारे मैचों में अंपायरिंग की है, अब कोई देखने वाला नहीं बचा है। मैं 2013 से क्रिकेट के संपर्क में नहीं हूं, क्योंकि एक बार जब मैं कुछ छोड़ देता हूं तो मैं इसे पूरी तरह छोड़ देता हूं।”
असद रऊफ 13 सालों के अपने करियर में 49 टेस्ट, 98 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। इसके अलावा वो आईसीसी की एलीट पैनल का भी हिस्सा रह चुके हैं।
पूर्व अंपायर पर मुंबई की एक मॉडल भी लगा चुकी हैं आरोप
साल 2012 में असद रऊफ पर मुंबई की एक मॉडल यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं। मॉडल का कहना था कि असद रऊफ ने शादी का वादा करके उसके साथ संबंध बनाए गए लेकिन बाद में अंपायर अपनी बात से पलट गया।