Site icon स्पोर्ट्स जागरण

मैच के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन, टेस्ट हुआ रोमांचक

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच के चौथे मजबूत दिखाई दे रही है। उन्होंने पहला सेशन खत्म होने तक 7 229 रन बना लिए है और उनकी बढ़त 361 रन की हो गयी है।

चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने भारत के कल के स्कोर 125 को आगे बढ़ाया। हालांकि पुजारा ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। पुजारा ने 168 गेंद में 8 चौके की मदद से 66 रन की पारी खेली।

उन्हें तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया। पुजारा ने पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। वहीं इस बीच पंत ने अपने करियर का 10वां अर्धशतक लगाया।

पुजारा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये श्रेयस अय्यर ने आक्रमक रुख अपनाया। हालांकि वो ज्यादा देर पंत का साथ नहीं दे सके और मैटी पॉट्स की शार्ट गेंद पर पुल शॉट खेलने के चक्कर में मिडविकेट पर जेम्स एंडरसन को कैच दे बैठे।

अय्यर ने 26 गेंद में 3 चौके की मदद से 19 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद पहली पारी में शतक लगाने वाले रवींद्र जडेजा पंत का साथ देने आये।

हालांकि पंत पिछली बार की तरह इस बार जडेजा का के साथ साझेदारी नहीं कर पाए।

बाएं हाथ का बल्लेबाज इस बार अर्धशतक बनाने के बाद ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए। वो 86 गेंद में 8 चौको की मदद से 57 रन की पारी खेलकर जैक लीच की गेंद पर आउट हो गए।

एक ही टेस्ट में शतक और अर्धशतक बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर

फारुख इंजीनियर 121 और 66 बनाम इंग्लैंड, मुंबई 1973
ऋषभ पंत 146 और 52* बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन 2022

पंत के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये शार्दुल ठाकुर ने रवींद्र जडेजा के साथ पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। इस बीच पारी का 65वां करने आये लीच की आखिरी गेंद पर जडेजा ने सिंगल लेकर भारत का स्कोर 200 किया।

हालांकि 200 का स्कोर पार होते ही शार्दुल ठाकुर पॉट्स की गेंद पर आउट हो गए। शार्दुल ने 26 गेंद खेलते हुए 4 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद जडेजा का साथ मोहम्मद शमी देने आये।

हालांकि इसी ओवर में जडेजा का एक कैच एंडरसन ने छोड़ दिया। वहीं शमी ने आक्रमक रुख अपनाया और दो चौके लगाए। वहीं चौथे दिन लंच तक भारत ने 7 विकेट खोकर 229 रन बना लिए।

उस समय जडेजा 36 गेंद में एक चौके की मदद से 17 रन बनाकर क्रीज पर थे। वहीं शमी भी 12 गेंद में दो चौको की मदद से 13 रन बनाकर नाबाद लौटे।