Home / Feature / इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में भारत की खराब शुरुआत, जल्दी गंवाए 2 विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में भारत की खराब शुरुआत, जल्दी गंवाए 2 विकेट

Published On:

भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल का बचा हुआ एकमात्र टेस्ट मैच आज एजबेस्टन, बर्मिंघम में शुरू हो गया है। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे है।

इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने एक फैसला किया। इस मैच में भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा करने आये।

वहीं इंग्लैंड की तरफ से पारी का पहला ओवर करने आये जेम्स एंडरसन की आखिरी गेंद पर गिल ने चौका जड़ते हुए भारत का और अपना खाता खोला।

वहीं गिल और पुजारा ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। इस साझेदारी को एंडरसन ने गिल को आउट करके तोड़ा। गिल ने 24 गेंद में 4 चौको की मदद से 17 रन की पारी खेली।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये हनुमा विहारी ने पहला ड्रिंक्स ब्रेक होने तक तक पुजारा के साथ 11 रन जोड़ लिए थे। उस समय पुजारा 9 रन बनाकर और हनुमा 5 रन बनाकर खेल रहे थे।

वही जब तेज गेंदबाज मैटी पॉट्स पारी का 17वां ओवर करने आये। उनके इस ओवर की आखिरी गेंद पर स्लिप में जैक क्रॉली ने हनुमा विहारी का कैच छोड़ दिया। हनुमा उस समय 6 रन पर खेल रहे थे।

इसके बाद 18वां ओवर एंडरसन करने आये। इस ओवर की आखिरी गेंद पुजारा के बल्ले का किनारा लेकर दूसरी स्लिप में खड़े क्रॉली के हाथों में चली गयी। उन्होंने इस बार उन्होंने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की।

पुजारा 46 गेंद में 2 चौको की मदद से 13 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने विराट कोहली आये। विराट जब 7 गेंद में एक रन बनाकर खेल रहे थे।

वहीं हनुमा विहारी 46 गेंद में एक चौके की मदद से 14 रन पर थे तभी बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ गया। वहीं जब बारिश की वजह से मैच रोका गया तो भारत का स्कोर 20.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर 53 रन था।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (wk), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

एलेक्स लीज़, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (सी), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैटी पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।

Leave a Comment