Site icon स्पोर्ट्स जागरण

राजस्थान बनाम गुजरात पहला क्वालीफायर: मैच में बने 8 दिलचस्प आंकड़े और रिकॉर्ड्स

आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराते हुए 29 मई को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल में जगह बना ली है।

इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 188 रन का स्कोर खड़ा किया। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के बल्ले से निकले।

उन्होंने 56 गेंदों में 12 चौको और 2 छक्कों की मदद से 89 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने भी 26 गेंद में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली।

वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने 19.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर ने बनाये।

उन्होंने 38 गेंद में 3 चौको और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या भी 27 गेंद में 5 चौको की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इस शानदार मैच में कई रिकार्ड्स भी बने है तो चलिए आपको उन रिकार्ड्स के बारे में बताते है।

1. आईपीएल प्लेऑफ/नॉकआउट में सफलतापूर्वक हासिल किए गए हाईएस्ट टारगेट

200 कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स, बैंगलोर, 2014

191 कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स,2012

189 गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता 2022*

2. अंतिम ओवर में एक सीज़न में सर्वाधिक रनों के टारगेट का पीछा करते हुए जीतने वाली टीम

2022 में गुजरात टाइटंस- 7*

2018 में चेन्नई सुपर किंग्स- 5

2019 में राजस्थान रॉयल्स- 5

3. इस सीजन में केवल दूसरी बार आरआर स्पिनर मैच में एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे है

8 ओवर में 0/64 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, वानखेड़े

8 ओवर में 0/72 बनाम गुजरात टाइटंस, कोलकाता

4. गुजरात टाइटंस के लिए सीजन में आठवां रनआउट (गिल) – मुंबई इंडियंस के बाद (13) के बाद इस सीजन में दूसरा सबसे ज्यादा रन आउट

5. पिछले दो पावरप्ले टोटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

चेन्नई सुपर किंग्स ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में बनाये एक विकेट खोकर 75 रन

गुजरात टाइटंस ने बनाये कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बनाये एक विकेट खोकर 64 रन

हालांकि फिर भी वे 7.37 के इकॉनमी रेट से पावरप्ले में सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाली टीम बनी हुई है

6. आईपीएल के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

भुवनेश्वर कुमार- 20

प्रवीण कुमार / ट्रेंट बोल्ट- 15

संदीप शर्मा- 13

जहीर खान- 12

7. आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए वाले बल्लेबाज

विराट कोहली- 973 (2016)

डेविड वार्नर- 848(2016)

केन विलियमसन- 735 (2018

क्रिस गेल- 733(2012)

माइकल हसी- 733(2013)

जोस बटलर- 718(2022)*

8. इस सीजन में तीसरी बार बटलर 15वें ओवर की समाप्ति पर 50 तक पहुंचने में नाकाम रहे हैं

37*(33) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, वानखेड़े

43*(46) बनाम मुंबई इंडियंस, डीवाई पाटिल

37*(35) बनाम गुजरात टाइटंसम, कोलकाता

राजस्थान इस दौरान तीनों मैचों में हारी

9. एक आईपीएल सीजन में एक कप्तान द्वारा गंवाए गए सबसे ज्यादा टॉस

13* संजू सैमसन (2022)

12 एमएस धोनी (2012)

11 एमएस धोनी (2008)

11 विराट कोहली (2013)

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डेविड मिलर ने पहली 14 गेंदें बनाये 10 रन और ोहिर अगली 24 गेंदों में 58 रन