आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रन से हार का स्वाद चखा दिया। इस जीत के साथ आरसीबी क्वालीफायर 2 में पहुंच गयी है। वहीं लखनऊ का इस सीजन में सफर खत्म हो गया है।
आरसीबी का क्वालीफायर 2 में अब मैच राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा और इस मैच में जो टीम जीतेगी वो फाइनल में 29 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेगी।
इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार ने बनाये।
उन्होंने 54 गेंद में 12 चौको और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 112 रन की पारी खेली। उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने भी में 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 37 रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 193 रन ही बना पाने में कामयाब हो सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान केल राहुल के बल्ले से निकले।
उन्होंने 58 गेंद में 3 चौको और 5 छक्कों की मदद से 79 रन की पारी खेली। वहीं दीपक हुड्डा ने 26 गेंद में 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 45 रन का योगदान दिया है।
इस हार का जिम्मेदार लोग ट्विटर पर राहुल की धीमी पारी को मान रही। इसी वजह सेलोग केएल राहुल को जमकर ट्रोल कर रहे है। यहाँ पर कुछ ट्वीट दिए गए है:
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जब राहुल टेस्ट इंनिग खेल सकता हैं तो पुजारा आईपीएल क्यों नही खेल सकते है ? क्या यह किसी खिलाड़ी के ऊपर टैग लगाना जरूरी हैं ?
https://twitter.com/rahulmishra0728/status/1529534238462124032
वहीं अभी नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए अच्छी तैयारी की है
Good preparation by KL Rahul for the 5th test against England. #RCBVSLSG pic.twitter.com/0mnPxbWEoa
— ABHISHEK (@theAvisek) May 25, 2022
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “208 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 43 गेंदों में कितना शानदार अर्धशतक केएल राहुल 40 गेंद पचास जड़ने वाले सबसे कंसिस्टेंट प्रदर्शन करने वालों में से एक हैं”
What an amazing fifty in 43 balls while chasing 208😱
KL Rahul being one of the most consistent performer for "40s ball fifty department"🔥🔥 #LSGvRCB pic.twitter.com/ZjZhsSeyBg— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) May 25, 2022
सुशांत मेहता नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “केएल राहुल का यह नजरिया हमें हमेशा बड़े टूर्नामेंट और बड़े मैचों में महंगा पड़ेगा। वह 40 गेंदों तक रन बॉल टाइप पारी नहीं खेल सकते हैं।
This approach from KL RAHUL will always cost us in big tournaments & big matches. He can’t play run a ball type innings till 40 balls. #RCBvLSG #RCBvsLSG
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) May 25, 2022
एक अन्य यूजर ने केएल राहुल को ट्रोल करने के लिए मीम का सहारा लिया है
https://twitter.com/smileandraja/status/1529538178729771012
एक और अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “केएल राहुल की वजह से मैच हारे है
#KLRahul ki wajah se match haare hai #LSGvRCB #RCB #LSG
— pyasacharchacinemakey@gmail.com (@pyasacharchaci1) May 25, 2022
https://twitter.com/___Invisible_1/status/1529552605290315776
KL Rahul is a selfish player & his strike rate will cost India many matches in future. PERIOD. #KLRahul
— Ravi (@Ravi_Tweets_) May 25, 2022
#KLRahul doesn't deserve a place in Indian team of he plays with this strike rate. #RCBVSLSG
— Cric_Cine (@ci_ne_mama) May 25, 2022
#KLRahul (79 off 58) should be held responsible for this loss. He's a terrible captain and an equally bad opening batter. He only plays to improve his average. This was seen even when was captaining PBKS. Selfish cricketer.#LSGvRCB #TATAIPL #IPL2022 pic.twitter.com/Evlg4Qblya
— Tejan Shrivastava (@BeingTeJan) May 25, 2022
https://twitter.com/attid00d/status/1529522159999385600
केएल राहुल ने इस सीजन में बनाये है 600 से ज्यादा रन
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान राहुल ने इस सीजन में खेले 15 मैचों में 135.38 के स्ट्राइक रेट की मदद से 616 रन बनाये है। इस दौरान वो दो शतक और 4 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
इसे पहले राहुल ने आईपीएल 2020 में (670) और 2021 में (626) भी 600 से ज्यादा रन बनाये थे। राहुल ने लगातार तीसरी बार आईपीएल में ये कारनामा करके दिखाया है।