Site icon स्पोर्ट्स जागरण

43 गेंदों पर धीमा अर्धशतक लगाने वाले केएल राहुल को लेकर ट्विटर ने दी प्रतिक्रियाएं

आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रन से हार का स्वाद चखा दिया। इस जीत के साथ आरसीबी क्वालीफायर 2 में पहुंच गयी है। वहीं लखनऊ का इस सीजन में सफर खत्म हो गया है।

आरसीबी का क्वालीफायर 2 में अब मैच राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा और इस मैच में जो टीम जीतेगी वो फाइनल में 29 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेगी।

इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार ने बनाये।

उन्होंने 54 गेंद में 12 चौको और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 112 रन की पारी खेली। उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने भी में 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 37 रन की पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 193 रन ही बना पाने में कामयाब हो सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान केल राहुल के बल्ले से निकले।

उन्होंने 58 गेंद में 3 चौको और 5 छक्कों की मदद से 79 रन की पारी खेली। वहीं दीपक हुड्डा ने 26 गेंद में 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 45 रन का योगदान दिया है।

इस हार का जिम्मेदार लोग ट्विटर पर राहुल की धीमी पारी को मान रही। इसी वजह सेलोग केएल राहुल को जमकर ट्रोल कर रहे है। यहाँ पर कुछ ट्वीट दिए गए है:

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जब राहुल टेस्ट इंनिग खेल सकता हैं तो पुजारा आईपीएल क्यों नही खेल सकते है ? क्या यह किसी खिलाड़ी के ऊपर टैग लगाना जरूरी हैं ?

https://twitter.com/rahulmishra0728/status/1529534238462124032

वहीं अभी नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए अच्छी तैयारी की है

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “208 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 43 गेंदों में कितना शानदार अर्धशतक केएल राहुल 40 गेंद पचास जड़ने वाले सबसे कंसिस्टेंट प्रदर्शन करने वालों में से एक हैं”

सुशांत मेहता नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “केएल राहुल का यह नजरिया हमें हमेशा बड़े टूर्नामेंट और बड़े मैचों में महंगा पड़ेगा। वह 40 गेंदों तक रन बॉल टाइप पारी नहीं खेल सकते हैं।

एक अन्य यूजर ने केएल राहुल को ट्रोल करने के लिए मीम का सहारा लिया है

https://twitter.com/smileandraja/status/1529538178729771012

एक और अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “केएल राहुल की वजह से मैच हारे है

https://twitter.com/___Invisible_1/status/1529552605290315776

https://twitter.com/attid00d/status/1529522159999385600

केएल राहुल ने इस सीजन में बनाये है 600 से ज्यादा रन

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान राहुल ने इस सीजन में खेले 15 मैचों में 135.38 के स्ट्राइक रेट की मदद से 616 रन बनाये है। इस दौरान वो दो शतक और 4 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।

इसे पहले राहुल ने आईपीएल 2020 में (670) और 2021 में (626) भी 600 से ज्यादा रन बनाये थे। राहुल ने लगातार तीसरी बार आईपीएल में ये कारनामा करके दिखाया है।