Home / Feature / भारत की बड़ी आईपीएल से शाहिद अफरीदी को लगी मिर्ची, दिया बड़ा बयान

भारत की बड़ी आईपीएल से शाहिद अफरीदी को लगी मिर्ची, दिया बड़ा बयान

Published On:

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का कहना है कि भारत का वर्ल्ड क्रिकेट पर दबदबा है। इस पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर का कहना है कि भारत “क्रिकेट का सबसे बड़ा बाजार” है।

अफरीदी ने आईपीएल और इसकी हाल ही में घोषित ढाई महीने की विंडो के बारे में कहा कि भारत ऐसा करने के लिए काफी है।

भारत की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट को हो रहा नुकसान- अफरीदी

आईपीएल की लंबी विंडो इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ पाकिस्तान एफटीपी (फ्यूचर टूर प्रोग्राम) पर भी असर डालेगी क्योंकि उसी समय पाकिस्तान में क्रिकेट होती हैं।

शाहिद अफरीदी ने कहा, “इस वजह से बाजार और इकॉनमी (पाकिस्तान) नीचे आएगी। सबसे बड़ा (क्रिकेट) बाजार भारत है। वे जो कहेंगे वही होता है।”

हाल ही में कुछ दिन पहले आईपीएल के पांच साल के मीडिया राइट्स 6.02 बिलियन डॉलर (48,390 करोड़ रुपये) में बेचे गए थे। आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स लीग में दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है।

आईसीसी के एफटीपी में विंडो मिलने का मतलब है कि पाकिस्तान की द्विपक्षीय सीरीज पर इसका असर देखने को मिल सकता हैं। वहीं जब से 48,390 करोड़ रुपये में मीडिया राइट्स बेचे गए है तब से पाकिस्तान क्रिकेट में हलचल मच गयी है।

यह हलचल तब और ज्यादा बढ़ गया जब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि आईसीसी के एफटीपी में आईपीएल को ऑफिशली ढाई महीने का विंडो मिलेगा। इस वजह से अन्य देशों के खिलाड़ी टूर्नामेंट में आराम से हिस्सा ले सकते हैं।

शाह ने बताया था कि, “यह एक ऐसा पहलू है जिस पर हमने काम किया है। अगले आईसीसी एफटीपी कैलेंडर से आईपीएल में ढाई महीने की ऑफिशली विंडो होगी, ताकि सभी इंटरनेशनल क्रिकेटर आईपीएल में खेल सकें।

इस चीज को लेकर हमने विभिन्न बोर्डों के साथ-साथ आईसीसी के साथ भी बातचीत की है।”

उन्होंने आगे कहा, ‘भारतीय क्रिकेट तब तक मजबूत रहेगा जब तक वर्ल्ड क्रिकेट मजबूत रहेगा। मैं इस बात का भरोसा दिलाता हूं कि बीसीसीआई इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए कमिटेड है।

यह केवल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया या भारत बनाम इंग्लैंड जैसी बड़ी सीरीज के बारे में नहीं है, हम छोटे देशों के साथ भी खेलने के लिए पूरी तरह से कमिटेड हैं।

सभी फॉर्मेट में सभी द्विपक्षीय इंटरनेशनल कमिटमेंट्स को तवज्जो दी जाएगी। हम इसी महीने आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलने जा रहे है।”

भारत का आयरलैंड दौरा 26 जून से शुरू होगा और 28 जून तक चलेगा। दोनों ही मैच डबलिन में खेले जाएंगे। इस सीरीज में भारत की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार को दी गयी है।

आयरलैंड दौरे के लिए चुनी गयी भारतीय टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, हर्षल पटेल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन

राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, अवेश खान, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई।

Leave a Comment