Site icon स्पोर्ट्स जागरण

शाहिद अफरीदी ने उगला भारत के खिलाफ जहर तो अमित मिश्रा ने दिया करारा जवाब

जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को दिल्ली की एक विशेष अदालत ने टेरर फंडिंग केस में उम्रकैद की सजा सुना दी है।

अब इस चीज पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट शाहिद अफरीदी ने अपना समर्थन करते हुए ट्वीट किया है और उनके इस ट्वीट का करारा जवाब भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने दिया है।

https://twitter.com/SAfridiOfficial/status/1529357436733337600?

अफरीदी ने इससे पहले यासीन मलिक का समर्थन करते हुए ट्वीट किया और लिखा- भारत जिस तरह से कश्मीर में मानवाधिकार के हनन के खिलाफ आवाज उठाने वालों को चुप कराने की कोशिश कर रहा है, उसका कोई मतलब नहीं बनता हैं।

उन पर जो आरोप लगाए गए है वह कश्मीर की आजादी के स्ट्रगल को रोकने में सफल नहीं हो पाएंगे। कश्मीर के नेताओं पर हो रही अवैध ट्रेल्स को लेकर मैं यूएन से अपील करता हूं कि वह इस मामले पर संज्ञान लें।

अमित मिश्रा ने शाहिद अफरीदी को दिया करारा जवाब

अब उनके इस ट्वीट पर भारतीय स्पिनर ने करारा जवाब देते हुए ट्वीट किया और लिखा, “डियर शाहिद अफरीदी! यासीन मलिक ने कोर्ट रूम में खुद को दोषी मान लिया है।

आपकी जन्मतिथि की तरह सबकुछ गुमराह करने वाला नहीं हो सकता हैं। मिश्रा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अफरीदी भारत के खिलाफ इस तरह के ट्वीट पहले बजी कई बार कर चुके हैं।

आपको बता दे इंडिया टुडे/आजतक की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोर्ट द्वारा यासीन मलिक को आईपीसी की धारा 121 के तहत उम्रकैद की सजा सुनाई गयी है।

इसके अलावा उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं यूएपीए के तहत भी उन्हें उम्रकैद की सजा देने के साथ दस लाख रुपये का जुर्माना भी लगा दिया गया है।

आपको बता दे कि यासीन मलिक को दो मामलों में उम्रकैद की सजा सुनाई गयी है। यासीन मलिक को सजा के ऐलान के बाद तिहाड़ जेल भेज जा चुका हैं।

अमित मिश्रा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज है 156 विकेट

वहीं अमित मिश्रा के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 22 टेस्ट मैच खेले है और 35.72 की औसत के साथ 76 विकेट अपने नाम किये है।

इसके अलावा उन्होंने भारत को 36 वनडे मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 4.73 के इकॉनमी रेट की मदद से 64 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।

इस लेग स्पिनर ने भारत के लिए 10 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और 6.32 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 16 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में तीसरे स्थान पर है काबिज

अमित मिश्रा के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 154 मैच खेले है और 7.35 के इकॉनमी रेट के साथ 166 विकेट लिए है। हालांकि ये हैरान कर देने वाली बात है कि आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में वो अनसोल्ड रहे है।