स्पेसएक्स के मालिक और टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने सोशल मीडिया माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है। तब से ट्विटर तब से ट्विटर पर लोग कुछ ज्यादा ही एक्टिव दिखाई दे रहे है।
एलोन मस्क ने खुद कई ट्वीट करके लोगों को हैरान कर दिया है। ट्विटर पर ही लोग एलन मस्क से दूसरी अन्य कंपनियों को खरीदने की अपील करने लगे हैं। वहीं अब इस लिस्ट में भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम जुड़ गया है।
शुभमन गिल ने एलन मस्क को टैग करते हुए एक ट्वीट किया और लिखा, ”एलन मस्क, कृपया स्वीगी को खरीद लीजिए, जिससे वह डिलीवरी समय पर करें।
इस युवा बल्लेबाज के ट्वीट पर एलन मस्क ने जवाब नहीं दिया लेकिन फूड डिलीवरी स्टार्टअप स्विगी ने जवाब दे दिया है।
Hi Shubman Gill. Twitter or no Twitter, we just want to make sure all is well with your orders (that is if you’re ordering).
Meet us in DM with your details, we’ll jump on it quicker than any acquisition 🙂 ^Saikiran https://t.co/EhSzF5gBqr
— Swiggy Cares (@SwiggyCares) April 29, 2022
स्विगी के ट्विटर अकाउंट से गिल को जवाब में लिखा, ”हाय शुभमन, ट्विटर या कोई ट्विटर नहीं, हम बस चाहते हैं कि आपके आर्डर के साथ सब कुछ सही हो( अगर आपने आर्डर किया हो)। अपने डिटेल्स के साथ हमें डीएम करें, हम तेजी से इस पर काम करेंगे।
गिल की पारी पर युवराज ने कसा तंज
आईपीएल 2022 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी।
गुजरात के लिए साहा के साथ पारी की शुरुआत करने आये शुभमन गिल ने 24 गेंदों में 22 रन बनाकर उमरान मलिक की गेंद पर विकेट छोड़कर शॉट खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गए।
View this post on Instagram
हालांकि अंत में गुजरात ने आखिरी गेंद पर मैच को अपने नाम कर लिया था। गुजरात की जीत के बाद गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर मैच की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा एंटरटेनमेंट के लिए गुजरात टाइटंस को कॉल करें।
युवराज ने गिल की इसी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “तुम्हारा शॉट बहुत मनोरंजक था इसके बाद युवराज ने एक और कमेंट किया और जिसमें उन्होंने चप्पल के इमोजी बनाई हुई थी।
वहीं शुभमन गिल की बात की जाए तो वो इस समय आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे है। गुजरात ने उन्हें 8 करोड़ में आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले शामिल कर लिया था।
सीजन के पहले मैच में शून्य पर आउट होने के बाद गिल ने अगले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 84 तथा पंजाब किंग्स के खिलाफ 59 गेंदों में 96 रन की पारी खेलकर दिखाई थी।
हालांकि उसके बाद वो कोई भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे है। गिल ने इस सीजन में अभी तक 8 मैच खेले है और 142.24 के स्ट्राइक रेट की मदद से 229 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए है।
इससे पहले वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने आईपीएल में कुल 66 मैच खेले है और 125.36 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1646 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 12 अर्धशतक लगाए है।
गिल के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 10 टेस्ट मैच खेले है और 32.82 की औसत के साथ 558 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले है।
इसके अलावा गिल ने भारत के लिए 3 वनडे मैच भी खेले है और 16.33 के औसत के साथ 49 रन ही बना पाने में कामयाब हुए है।
वहीं उनकी आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस की बात की जाए तो वो अच्छा प्रदर्शन कर रही है और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है।