Site icon स्पोर्ट्स जागरण

सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या- ऋषभ पंत की तुलना युवराज सिंह और एमएस धोनी से की

सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत के बीच साझेदारी की तारीफ करते हुए कहा कि यह जोड़ी भारत युवराज सिंह और एमएस धोनी जैसी ही है।

वो दोनों साझेदारी करते समय एक-दूसरे की तारीफ की तारीफ करते थे। ऐसा ही हार्दिक और पंत करते हैं। पंत और पांड्या रविवार को मैनचेस्टर में बेहतरीन साझेदारी की।

उन्होंने यह साझेदारी तब निभाई जब भारतीय टीम 260 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 72 के स्कोर पर चार विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी।

इन दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की और भारत को 2-1 से सीरीज जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हार्दिक ने इस मैच में 55 गेंदों में 10 चौको की मदद से 71 रन की पारी खेली। वहीं पंत ने शानदार 125* रन की शतकीय पारी खेलते हुए भारतीय टीम को 5 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से इस जोड़ी को लेकर कहा कि उन्होंने एक-दूसरे की अच्छी तरह से तारीफ की, जैसे धोनी और युवराज ने नेशनल टीम के लिए अपने खेल के दिनों में किया।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “हां, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत निश्चित रूप से युवराज और धोनी की तरह एक जोड़ी के रूप में उभर सकते हैं। दोनों में बड़े-बड़े छक्के लगाने की क्षमता थी और विकेटों के बीच भी वो अच्छी रनिंग करते थे।”

पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में गेंदबाजी करते हुए लिए थे 4 विकेट

71 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने के अलावा पांड्या ने सीरीज के निर्णायक मैच में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन भी किया था। उन्होंने 7 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए थे और इस दौरान उन्होंने 3 ओवर मेडन भी डाले थे।

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने पांड्या को लेकर कहा कि 28 वर्षीय ने सही समय पर नेशनल टीम में वापसी की क्योंकि भारत को एक ऑलराउंडर की सख्त जरूरत थी। क्रिकेट के दिग्गज ने यह भी बताया कि सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीमों में अच्छे ऑलराउंडर थे।

सुनील गावस्कर ने कहा, “हार्दिक ने सही समय पर वापसी की है क्योंकि भारत को एक ऑलराउंडर की सख्त जरूरत है। अब उनके पास पंड्या और जडेजा दोनों हैं जो बल्लेबाजी करने के साथ-साथ दस ओवर गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

आप उन टीमों को देखें जिन्होंने 1983, 1985, 2011 और 2013 में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी, सभी में अच्छे ऑलराउंडर थे।”

हार्दिक के नाम वनडे में 1300 से ज्यादा रन और 50 से ज्यादा विकेट है दर्ज

भारतीय स्टार ऑलराउंडर के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 66 मैच खेले है और 33.8 की औसत के साथ 1386 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5.56 के इकॉनमी रेट से 63 विकेट लिए है।

वहीं भारतीय टीम की बात करें तो वो 22 जुलाई से वेस्टइंडीज सरजमीं पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी।

हार्दिक को वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वहीं उन्हें टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए शामिल किया गया है।