भारतीय क्रिकेट में सुरेश रैना की गिनती बेहतरीन मिडिल आर्डर बल्लेबाज और फील्डरों में की जाती है। रैना ने धोनी के संन्यास लेने के साथ ही रैना ने भी 15 अगस्त, 2020 को संन्यास ले लिया था।
तो आज हम आपको इस मिडिल आर्डर बल्लेबाज की नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे है।
सुरेश रैना 27 नवंबर 1986 को यूपी के छोटे से शहर मुरादनगर में हुआ था। वो एक कश्मीरी पंडित थे। रैना के पिता का नाम त्रिलोकचंद और माता का नाम प्रवेश रैना है। उनके तीन बड़े भाई नरेश रैना, मुकेश रैना, दिनेश रैना और एक बड़ी बहन रेनू रैना है।
सुरेश रैना पढ़ाई के सिलसिले में घर से दूर हॉस्टल में रहा करते थे। इस दौरान उन्हें तमाम परेशानियां झेलनी पड़ी। रैना ने लखनऊ के गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिला लिया था तब उनके सीनियर रैगिंग करने लगे।
इस वजह से वह भागकर वापस घर आ गए। उस समय वो मात्र 15 साल के थे। इसके बाद मां के समझाने पर वापस गए और क्रिकेट के लिए कड़ी मेहनत करने लगे। इसी का नतीजा था कि उन्होंने 2005 में 18 साल की उम्र में भारत के लिए वनडे में डेब्यू कर लिया था।
सुरेश रैना के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 226 वनडे मैच खेले है और 35.31 की औसत के साथ 5615 रन अपने नाम किये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 36 अर्धशतक निकले है। वहीं पार्ट टाइम गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 36 विकेट लिए है।
यह बल्लेबाज 2011 का वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा था। इसके अलावा रैना ने भारत को 18 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 26.48 की औसत के साथ 768 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान वो 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
इस बाएं के हाथ के बल्लेबाज ने भारत के लिए 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 134.79 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1604 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट चटकाए है।
सुरेश रैना के आईपीएल करियर की बात करें तो वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2008 से 2015 तक खेले थे। उसके बाद चेन्नई पर 2 साल का बैन लग गया था तब उस दौरान वो गुजरात लायंस के लिए खेले थे और टीम की कमान भी संभाली थी।
इसके बाद 2018 से लेकर 2021 तक चेन्नई की टीम के लिए दोबारा खेले। हालांकि 2020 में उन्होंने कोविड की वजह से नाम वापस लिया था।
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना ने 205 मैच खेले है और 136.73 के स्ट्राइक रेट की मदद से 5528 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 39 अर्धशतक निकले है।
रैना की नेटवर्थ की बात की जाए तो वो करीब 185 करोड़ के आसपास है। सुरेश रैना का गाजियाबाद में शानदार घर है और उसकी कीमत करीब 18 करोड़ रुपए है।
इसके अलावा भी वो कई प्रॉपर्टी के मालिक है। मिस्टर आईपीएल के पास पोर्श बॉक्सर एस, मर्सिडीज जैसी बेहतरीन कारें है।
सुरेश रैना की निजी जिंदगी के बारे में बात की जाए तो उन्होंने 3 अप्रैल 2015 को प्रियंका से शादी की थी। इस कपल की एक बेटी ग्रेसिया रैना और एक बेटा रियो रैना है।