Site icon स्पोर्ट्स जागरण

पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर ने कहा इंग्लैंड की खराब गेंदबाजी के कारण ऋषभ पंत ने खेली शतकीय पारी

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने एजबेस्टन में इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत को अच्छी गेंदबाजी नहीं करने के लिए अंग्रेजी गेंदबाजों की आलोचना की है।

पंत ने इस मैच की पहली पारी में शानदार शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 111 गेंद में 20 चौके और 4 छक्के की मदद से 146 रन की पारी खेली।

उनकी इस पारी की मदद से भारत पहली पारी में 416 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। वहीं आसिफ को लगता है कि पंत ने शानदार प्रदर्शन नहीं किया और उनकी इस पारी का श्रेय इंग्लैंड के गेंदबाजों को दिया हैं।

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंद गेंदबाज ने कहा कि ऋषभ पंत के कमजोर एरिया को निशाना नहीं बनाया गया और यह भी बताया कि पंत का बायां हाथ काम नहीं करता हैं।

मोहम्मद आसिफ ने अपने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, “यह पूरी तरह से इंग्लैंड के गेंदबाजों की गलती थी क्योंकि पंत ने कोई चमत्कार नहीं किया।

उनमें [पंत] तकनीकी खामियां हैं। उनका बायां हाथ काम नहीं करता है लेकिन फिर भी, वह शतक बनाने में कामयाब रहे क्योंकि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उनके कमजोर एरिया में गेंदबाजी नहीं की।

मैं पंत के खिलाफ नहीं: मोहम्मद आसिफ

आसिफ ने बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा को गेंदबाजी करने के लिए बाएं हाथ के स्पिनर (जैक लीच) को लाने के फैसले के लिए इंग्लैंड की आलोचना की।

लीच जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में 10 विकेट लिए, उन्होंने दोनों पारियों में पांच- पांच विकेट लिए। वहीं उन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में नौ ओवर में 71 रन खर्च कर दिए लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए।

“मैं किसी का भी नाम नहीं लूंगा लेकिन इंग्लैंड ने काफी गलतियां की हैं। वहीं जब जडेजा और पंत बल्लेबाजी कर रहे थे, तो वे बाएं हाथ के स्पिनर को लेकर आए जो उस समय गेंदबाजी करने के लिए सही नहीं था।

मैं पंत के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन विपक्ष के ऐसे फैसलों से आपको बड़ा स्कोर बनाने का मौका मिल जाता हैं।”

इस मैच की पहली पारी में पंत के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी 104 रन की शतकीय पारी खेली थी। पंत और जडेजा की शानदार शतकीय पारियों की मदद से भारत 416 रन बनाने में कामयाब रहा था।

वहीं इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 284 रन पर सिमट गयी। उनकी तरफ से सबसे ज्यादा रन जॉनी बेयरस्टो ने बनाये। उन्होंने 140 गेंद में 106 रन की बेहतरीन पारी खेली।

अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के लगाए। भारत को पहली पारी में 132 रन की बढ़त मिली। वहीं दूसरी पारी में भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 125 रन बना लिए थे और उनकी लीड 257 रन हो गयी है।

वहीं जब तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ तब इस मैच में सलामी बल्लेबाज की भूमिका में खेल रहे चेतेश्वर पुजारा 50 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं पंत भी 30 रन बनाकर नाबाद रहे।