Site icon स्पोर्ट्स जागरण

बेन स्टोक्स के अचानक वनडे से संन्यास पर विराट कोहली ने लिखा बेहद ही खूबसूरत संदेश

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने सोमवार को वनडे प्रारूप से संन्यास की घोषणा करते हुए क्रिकेट जगत को चौंका दिया।

स्टोक्स ने कहा है कि डरहम के रिवरसाइड ग्राउंड में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का पहला मैच इस फॉर्मेट में उनके करियर का आखिरी मैच होगा।

स्टोक्स 2019 में इंग्लैंड के वर्ल्ड कप के हीरो थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में उनके नाबाद 84 रन की पारी की अदद से मैच सुपर ओवर तक गया। वहीं फिर इंग्लैंड ने अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया।

स्टोक्स के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने पर विराट कोहली ने कही दिल छू देने वाली बात

उनकी घोषणा के बाद से क्रिकेट जगत ने 50 ओवर के प्रारूप में स्टोक्स के योगदान की तारीफ की। वहीं अब तारीफ करने वालों की लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी शामिल हो गया है।

कोहली ने स्टोक्स के इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, “आप सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी वाले खिलाड़ी हैं जिनके खिलाफ मैंने कभी खेला है।”

2011 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू करने के बाद से इंग्लैंड के इस स्टार ऑलराउंडर ने 104 मैच खेले है और 39.45 की औसत के साथ अपने नाम 2919 रन किये है।

इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 21 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं तेज गति से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 41.8 की औसत के साथ 74 विकेट अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 6.03 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किये है।

स्टोक्स के अचानक संन्यास लेने के फैसले से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन हुए हैरान

नासिर ने स्काई स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि,”समस्या ईसीबी या बेन स्टोक्स के साथ नहीं रही है। बल्कि मुख्य समस्या शेड्यूल से जुड़ी हुई है।

आईसीसी सिर्फ आईसीसी इवेंट्स में व्यस्त रहता हैं। वहीं अन्य क्रिकेट बोर्ड ईवेंट्स बढ़ाते रहते हैं। इसी कारण ऐसा एक समय आता है जब क्रिकेटर कहता है बस अब हो गया।”

पूर्व कप्तान नेआगे कहा कि,’बेन स्टोक्स के संन्यास के पीछे उनकी शारीरिक और मानसिक दोनों स्थितियां बड़ा कारण हैं। हालांकि मानसिक तनाव होने पर वह खेल में अपना 70-80 प्रतिशत भी देने में सफल नहीं होते।

आईपीएल की विंडो का समय बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कई खिलाड़ी सीरीज से अपना नाम भी वापस ले सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका द्विपक्षीय सीरीज के लिए (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) अपना नाम वापस ले चुकी हैं इस वजह से उन्हें वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन में नुकसान भी झेलना पड़ सकता हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि, “स्टोक्स के लिए 50 ओवर के क्रिकेट से संन्यास लेना हैरान कर देने वाली बात है। हो सकता है कि वे (क्रिकेट बोर्ड) उनसे कह सकें ‘बस इतना समय बिताओ जो आपको चाहिए।

हम आपके वर्कलोड को समझते हैं, लेकिन हम अभी भी वर्ल्ड इवेंट को लेकर आपके बारे में विचार कर रहे हैं।” आपको बता दे कि स्टोक्स ने वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के बाद सिर्फ 9 वनडे मैच ही खेले हैं।