पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने जॉनी बेयरस्टो को स्लेज करने के लिए विराट कोहली को लताड़ा। बेयरस्टो ने तीसरे दिन शानदार शतकीय पारी खेलकर दिखाई।
उन्होंने तीसरा शतक बनाने के लिए भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। बेयरस्टो एक समय 65 गेंदों में केवल 16 रन बनाकर संघर्ष कर रहे थे, लेकिन जल्द ही उन्होंने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को पटरी से उतार दिया।
उन्होंने 140 गेंदों में 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से तेजी से 106 रन की पारी खेलकर शमी की गेंद पर आउट हुए। उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड आउट होने से पहले पहली पारी में 284 रन तक पहुंच सका।
अब उनकी इस पारी को लेकर सहवाग ने ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “कोहली की स्लेजिंग से पहले जॉनी बेयरस्टो का स्ट्राइक रेट- 21, स्लेजिंग के बाद- 150 पुजारा की तरह खेल रहे थे, कोहली ने पंत बनवा दिया बेवजाह स्लेज करके।”
Jonny Bairstow's Strike Rate before Kohli's Sledging -: 21
Post Sledging – 150Pujara ki tarah khel rahe thhey, Kohli ne Pant banwa diya bewajah sledge karke #IndvsEng
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 3, 2022
एजबेस्टन में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बेयरस्टो 47 गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। वो अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर रहे थे और तीसरे दिन भी कोई जोखिम भरा शॉट नहीं खेला।
वहीं मोहम्मद शमी की गेंद पर बेयरस्टो ने हिट करने की कोशिश की लेकिन गेंद को मिस कर गए। इसके बाद कोहली ने बेयरस्टो का धैर्य तोड़ने की कोशिश की।
इस वजह से दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली और अंपायरों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।
बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में 394 रन बनाए
32 वर्षीय बल्लेबाज ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 120.12 के स्ट्राइक रेट से 394 रन बनाए थे। उन्होंने इंग्लैंड को 3-0 से सीरीज जितवाने में अहम भूमिका निभाई।
रेड-बॉल क्रिकेट में आक्रमक क्रिकेट खेलने के इंग्लैंड के नए दृष्टिकोण ने उन्हें भारत के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच जीतने के लिए पसंदीदा बना दिया है।
हालांकि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काबू में रखने में भारतीय गेंदबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कोहली के स्लेज करने से बेयरस्टो के दृष्टिकोण को बदल दिया और खिलाड़ी ने इस वर्ष अपना पांचवां शतक बनाने के लिए भारतीय गेंदबाजों पर पलटवार किया।
कोहली ने भी दूसरे दिन बेयरस्टो की नर्वस करने की कोशिश की, “साउदी से थोड़ा तेज, ?”, लेकिन बेयरस्टो ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना बेहतर समझा।
भारत ने पहली पारी में बनाये 416 रन
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे 5वें टेस्ट की बात करें तो भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 416 रन का स्कोर खड़ा किया था। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 146 रन ऋषभ पंत ने बनाये।
उनके अलावा स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी 104 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं इंग्लैंड को 284 रन पर ऑलआउट करके 132 रन की बढ़त लेकर मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
वहीं दूसरी पारी में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 125 रन बना लिए थे और उनकी लीड 257 रन की हो गयी थी। चेतेश्वर पुजारा 50 रन बनाकर और ऋषभ पंत 30 रन बनाकर नाबाद लौटे।