आईपीएल 2022 को खत्म होने में कुछ ही दिन रह गए है। इस सीजन का फाइनल 29 मई को खेला जाना है। इसके बाद भारत 9 मई को 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी।
इस सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी जिसकी शुरुआत 1 जुलाई से शुरू होगी। ऐसे में इन दोनों सीरीज के लिए टीम का चयन करना बाकी है।
कहा ये जा रहा है कि दोनों सीरीज के लिए सलेक्टर्स 2 अलग-अलग टीमों का चयन करेंगे। सलेक्टर्स ऐसा इसलिए करेंगे ताकि कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर आराम देकर इंग्लैंड दौरे के लिए अच्छे से तैयार किया जा सके।
वहीं साउथ अफ्रीका सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल सकता हैं। सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर अपनी चोट से उबर रहे है।
ऐसे में साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज में कुछ नए खिलाड़ियों को भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता हैं। इन खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल पर अपनी छाप छोड़ने के लिए यह अच्छा मौका है।
आईपीएल 2022 में कई युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है और साथ ही साथ सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे है। इन खिलाड़ियों पर सलेक्टर्स की पैनी निगाहें है।
वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए अपना भारतीय स्क्वॉड चुन लिया है।
वसीम जाफर ने अपने स्क्वॉड में शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और पृथ्वी शॉ को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना है। इस पूर्व क्रिकेटर ने मिडिल ऑर्डर के लिए राहुल त्रिपाठी और हार्दिक पांड्या को शामिल किया है।
हार्दिक पांड्या को बनाया कप्तान
वसीम जाफर ने अपने इस स्क्वॉड का कप्तान भी हार्दिक को बनाया है। उन्होंने दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार को अपने स्क्वॉड के लिए चुना है।
उन्होंने युवा तेज गेंदबाज सनसनी उमरान मलिक को टीम में नहीं चुना है। इस पर उनका कहना है कि उन्हें अभी सीखने की जरुरत है। इसके लिए उन्हें घेरलू मैच खेलने होंगे।
वसीम जाफर ने कहा, “उन्हें अभी काफी फर्स्ट क्लास मैच खेलने की जरूरत हैं ताकि वो अपनी गेंदबाजी में वेरिएशन्स ला सके। वहीं अगर वो भारत के लिए काफी सारे फर्स्ट क्लास मैच खेल लेंगे तो वो काफी बेहतर गेंदबाज बनते चले जाएंगे।”
वसीम जाफर द्वारा चुनी गयी साउथ अफ्रीका के खिलाफ चुनी गयी भारतीय टीम: शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान)
संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, हर्शल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, कुलदीप यादव, मोहसिन खान/टी नटराजन
वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका भारत के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का एलान कर चुकी हैं।
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की 16 सदस्य टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम
मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रैसी वैन डेर डूसन और मार्को जानसेन।
5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली में, दूसरा मैच 12 जून को कटक में, तीसरा मैच 14 जून को विशाखापट्टनम में, चौथा मैच 17 जून को राजकोट में और पांचवा मैच 19 जून को बैंगलोर में खेला जानें वाला है