महामारी की वजह से आजकल सभी स्पोर्ट्स बायो-बबल में खेले जाते है। इसी कारण खिलाड़ियों को ना चाहते हुए लंबे समय तक बायो-बबल में रहना पड़ता है।
वहीं क्रिकेट में इस कारण कई खिलाड़ी बायो बबल में रहने से हो रही थकान के बारे में शिकायत कर चुके हैं।
आईपीएल 2022 में इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स और जेसन रॉय ने अपना नाम वापस ले लिया है। अब बायो बबल पर भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि इससे उन्हें काफी मुश्किल हुई थी।
केएल राहुल ने क्लब हाउस ऐप पर ‘रेड बुल क्रिकेट’ के साथ बातचीत के दौरान बायो बबल को लेकर कहा, “शुरू में तो काफी हद तक ठीक था, लेकिन मुझे आखिरी सीरीज और वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज में काफी मुश्किल हुई थी।
मेरे लिए खुद को मोटीवेट रखना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया था। शुरूआत मैं तो मैंने मैनेज कर लिया था क्योंकि मैं खुद से पूछता रहता था कि, मैं और कहां हो सकता हूं? मैं और क्या कर सकता हूँ?
क्रिकेट ही एक ऐसी चीज है जो मुझे अच्छे से आती है और यही वह चीज है जिसका मैंने चुनाव किया है और इसके लिए मैं इसका ऋणी रहूंगा।
उन्होंने आगे कहा, “पिछले कुछ महीने काफी मुश्किल से गुजरे थे। श्रेयस और मैं इसी चीज को लेकर बात कर रहे थे कि यह और मुश्किल तब हो जाता है जब आपका परिवार आपके साथ नहीं आ सकता।
नार्मल फील करने के लिए आपको अपने परिवार, अपने दोस्तो के साथ होना चाहिए। हमने नार्मल फील करना बंद कर दिया था।
हमें सोना था, उठना था, ग्राउंड पर जाना था। बस यही हमारी दिनचर्या बन गयी थी और इसी वजह से यह बहुत मुश्किल होने लगा था।”
केएल राहुल ने यह भी बताया कि कैसे बायो-बबल की वजह से टीम बॉन्डिंग बेहतर हुई है।
उन्होंने कहा, “अच्छी बात थी कि बबल क्वारंटाइन की वजह से खिलाड़ी एक साथ आये, हम एक-दूसरे को पर्सनली भी बेहतर तरीके से जान सके जिनके साथ मैं 4-5 साल से खेल रहा हूँ। इससे हमारी दोस्ती गहरी हो गयी है।
वहीं आईपीएल 2022 में राहुल लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। टीम का पहला मैच 28 मार्च को गुजरात टाइटंस के साथ वानखेड़े स्टेडियम में होगा।
लखनऊ सुपर जाइंट्स का फुल स्क्वॉड:
केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, मार्क वुड (चोट के कारण हुए बाहर)
आवेश खान, अंकित राजपूत, के गौतम, दुशमंत चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, करण शर्मा, एविन लुईस, मयंक यादव, काइल मेयर्स।